नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2022) पीजी की परीक्षा को स्थगित करने के लिए मांग लगातार की जा रही है. नीट पीजी 2022 परीक्षा को पोस्टपोन करने के लिए कुछ डॉक्टरों ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं. इसके साथ ही नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने के लिए कई डॉक्टर्स पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं. वहीं वह नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने के लिए ट्विटर पर #PostponeNEETPG2022 कैंपेन भी चला रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है. जिसमें परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
NEET PG 2022 परीक्षा को लेकर ये हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन(NBE) की तरफ से जारी हुआ लग रहा है. वायरल हो रहे फेक नोटिस में लिखा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), भारत सरकार द्वारा पांच हजार से अधिक इंटर्न परीक्षा के लिए अयोग्य हैं. साथ ही पिछले NEET PG और परीक्षाओं की काउंसलिंग के कम समय के कारण 21 मई 2022 को होने वाली NEET-PG 2022 परीक्षा का आयोजन स्थगित किया जा सकता है. वहीं अब नीट-पीजी 2022 परीक्षा की परीक्षा 9 जुलाई 2022 से आयोजित की जा सकती है.
NBEMS ने नोटिस को बताया फेक
नीट-पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित करने की वायरल हो रही फेक नोटिस को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने छात्रों को सावधान किया है. इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस पर ही भरोसा करें.
इसलिए हो रही NEET PG 2022 परीक्षा स्थगित की मांग
NEET PG 2022 परीक्षा स्थगित करने के लिए छात्र लगातार मांग कर रहे हैं. नीट पीजी 2022 परीक्षा स्थगित करने की मांग के पीछे का कारण पिछले साल NEET काउंसलिंग में देरी होना है. नीट काउंसलिंग में देरी के चलते अगले सत्र की तैयारी करने के लिए छात्रों को ज्यादा समय नहीं मिला.