NEET PG 2022 RESULT: रिकॉर्ड 10 दिन में जारी हुआ नीट पीजी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

NEET PG 2022 RESULT: सबसे पहले इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है जिसने एग्जाम पास किया है.

NEET PG RESULT
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • परीक्षा के कुल 10 दिनों के अंदर ही  परिणाम घोषित किया गया है
  • NEET PG 2022 3 घंटे 30 मिनट की परीक्षा थी

NEET PG 2022 RESULT: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBE) ने NEET PG - पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के कुल 10 दिनों के अंदर ही  परिणाम घोषित किया गया है. बता दें, 21 मई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा देने वाले मेडिकल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कुल 10 दिनों में जारी किया गया है रिजल्ट 

बता दें, सबसे पहले इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है जिसने एग्जाम पास किया है. साथ ही उन्होंने  NBE  रिकॉर्ड 10 दिनों में इस रिजल्ट को जारी किया है. दरअसल, परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50वां पर्सेंटाइल स्कोर चाहिए. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी वालों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक नियम के अनुसार 40वां पर्सेंटाइल निर्धारित किया गया है. 

NEET PG 2022 रिजल्ट ऐसे देखें

-सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं

- 'नीट पीजी' लिंक पर क्लिक करें

-रिजल्ट पर क्लिक करें

-क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें

-अब आपके सामने रिजल्ट खुल जायेगा, उसे आगे के लिए डाउनलोड कर लें

कौन से हैं भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज?

NEET PG क्लियर करने के बाद, उम्मीदवार एम्स, नई दिल्ली और दूसरे सेंटर्स, चंडीगढ़ में PGIMER, पुडुचेरी में JIPMER, बेंगलुरु में NIMHANS, और श्री चित्रा तिरुनल इंस्टिट्यूट सहित पूरे भारत के कॉलेजों में MD, MS और PG डिप्लोमा कोर्स सहित किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 

गौरतलब है कि NEET PG 2022 3 घंटे 30 मिनट की परीक्षा थी. ये कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. पेपर में कुल 200 MCQs थे. 

 

Read more!

RECOMMENDED