NEET SS काउंसलिंग 2022 के राउंड-2 का रिजल्ट जारी, जानें किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

NEET SS काउंसलिंग 2022 के राउंड-2 के परिणाम जारी कर दिया है. एडमिशन लेने के लिए आज से रिपोर्टिंग भी शुरू हो गई है. हम यहां आपको रिपोर्टिंग टाइम के दौरान लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे हैं.

NEET SS Counseling 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • रिपोर्टिंग 12 जनवरी 2023 तक चलेगी

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट सूपर-स्पेशलिटी (NEET SS) काउंसलिंग 2022 के सेकंड राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है. जिसकी रिपोर्टिंग आज, 6 जनवरी 2023 से शुरू होगा. चिकित्सा परामर्श समिति द्वारा जारी अधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है. जिसके बारे में उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं एमसीसी पहले ही उन सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था. ये उम्मीदवारों भी अपना आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

NEET SS 2022 - रिपोर्टिंग डेट
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट सूपर-स्पेशलिटी (NEET SS) की तरफ से जारी की गई तारीख के मुताबिक आज, 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी 2023 तक रिपोर्टिंग टाइम है. 

साथ ले जाएं ये डॉक्यूमेंट

  • उम्मीदवार रिपोर्टिंग टाइम के दौरान अपने साथ नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे. 
  • NEET SS रैंक कार्ड, परिणाम
  • NEET SS प्रवेश पत्र
  • MCC द्वारा जारी NEET SS आवंटन पत्र
  • एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट या प्रोविजनल सर्टिफिकेट.
  • संबंधित विशेषता में एमडी, एमएस, डीएनबी डिग्री सर्टिफिकेट.
  • एमसीआई या एनबीई/स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी एमबीबीएस/एमएस/डीएनबी का स्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र।
  • जन्म तिथि और पते के प्रमाण के रूप में कक्षा 10, 12 की मार्कशीट.
  • वैध आईडी फोटो प्रमाण जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आदि.

NEET SS काउंसलिंग 2022 के राउंड 2 की रिपोर्टिंग 12 जनवरी 2023 तक चलेगी. काउंसलिंग कार्यक्रम के मुताबिक NEET SS काउंसलिंग के लिए कोई अतिरिक्त राउंड आयोजित नहीं किया जाएगा. वहीं अगर एमसीसी ने खाली सीटों के लिए एक और राउंड की घोषणा करता है तो उम्मीदवारों को इसके बारे में सूचित किया जाता है. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in नजर बनाएं रख सकते हैं.

Read more!

RECOMMENDED