NEET UG 2022: 17 जुलाई को होगी नीट की परीक्षा, 6 मई तक कर सकते हैं आवेदन, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

NEET 2022: एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को NEET 2022 के लिए रजिस्टर करना होगा. दाखिले के समय आवेदक की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और इस साल कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • लाइव हुआ NEET UG 2022 का नोटिफिकेशन
  • इस तरह कर सकते हैं आवेदन

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (NEET 2022) के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन आउट हो गया है.  NEET 2022 एप्लीकेशन फॉर्म पोर्टल को neet.nta.nic.in पर लाइव कर दिया गया है. NEET UG अंडरग्रेजुएट मेडिकल और संबधित कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है.

एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को एनईईटी 2022 के लिए रजिस्टर करना होगा और परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. ध्यान रहे कि दाखिले के समय आवेदक की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए. इस साल NEET में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. 

ऑफलाइन होगी परीक्षा

नीट 2022 परीक्षा पेन-पेपर-आधारित होगी. परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे. साथ ही, यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और 200 मिनट की समय-अवधि मिलेगी. 

भारत के बाहर भी होगी परीक्षा

NEET पहली बार भारत के बाहर आयोजित किया जा रहा है. एनटीए ने एक ट्वीट में शेयर किया कि यह परीक्षा भारत के बाहर 14 स्थानों पर आयोजित की जाएगी. 

कौन कर सकता है आवेदन:

उम्र

प्रतिभागी की उम्र दाखिले के समय 17 वर्ष होनी चाहिए या फिर मेडिकल कोर्स में दाखिले के पहले साल में 31 दिसंबर को या उससे पहले यह आयु पूरी करनी होगी. इस बार कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. 

सिटिज़नशिप

भारतीय नागरिक और विदेशी नागरिक जो भारत के किसी मेडिकल या डेंटल इंस्टीट्यूट से यूजी मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें भी नीट यूजी क्वालिफाई करना होगा.

योग्यता

  • जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों के साथ पास की है, वे सभी NEET के पात्र होंगे.
  • जो छात्र इस साल कक्षा 12 या समकक्ष बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे भी NEET UG के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
  • NEET देने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को इसमें छूट है.

इस तरह करें आवेदन:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रजिस्टर करें.
  • रजिस्टर करने के लिए, छात्रों को पहले अपना नाम, माता-पिता का नाम और कॉन्टेक्ट नंबर भरना होगा.
  • रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें.
  • अब अपनी शैक्षिक योग्यता व अन्य सभी जानकारी आवेदन पत्र में भरें.
  • पासपोर्ट आकार के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर और अन्य सभी दस्तावेज अपलोड करें.
  • ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फीस भरें और फिर आवेदन जमा कर दें. 

 

Read more!

RECOMMENDED