NEET UG 2022: नीट यूजी 2022 परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश 

NEET UG 2022: देशभर में 17 जुलाई को NEET-UG 2022 परीक्षा आयोजित होनी है. इससे पहले कुछ जरूरी जारी किये गए हैं. जिसमें रिपोर्टिंग टाइम से लेकर एग्जाम सेंटर पर किस सामान की अनुमति होगी और किसकी नहीं, सबकुछ बताया गया है. चलिए जानते हैं.

NEET UG 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए 
  • एग्जाम दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे के  बीच आयोजित किया जायेगा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 17 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा आयोजित करने वाला है. एग्जाम दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे के  बीच आयोजित किया जायेगा. परीक्षा देश भर के लगभग 497 शहरों और भारत के बाहर के 14 शहरों में स्थित अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी.

बताते चलें कि NEET UG परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जो लोग एग्जाम देने वाले हैं वे लोग अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET UG 2022: उम्मीदवारों के लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं

-उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग पर पहुंचना होगा. गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. 

-किसी भी उम्मीदवार को उसके एडमिट कार्ड में जो एग्जाम सेंटर अलॉट किया गया है उसके अलावा किसी अन्य एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

-पेपर के लिए उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट साइज की तस्वीर के साथ NEET UG 2022 एडमिट कार्ड लाना होगा.
 
-अधिकृत फोटो आईडी में से कोई एक जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड  अपने साथ रखना होगा. 

-एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड साइज (4 "X6") रंगीन फोटोग्राफ चिपकाया जाना चाहिए. पोस्ट कार्ड साइज फोटो वाला प्रोफार्मा एग्जाम हॉल में निरीक्षक को सौंपा जाएगा. 

-एनईईटी (यूजी) 2022 के सूचना बुलेटिन के अनुसार, उम्मीदवारों को ड्यूटी पर मौजूद निरीक्षक को अपनी ओएमआर शीट सौंपे बिना कक्ष/हॉल से बाहर नहीं जाना चाहिए.
 
क्या अनुमति है और क्या नहीं?

एग्जाम सेंटर के अंदर जिन सामान को अनुमति दी गई है उनमें एक पर्सनल ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, एक फोटोग्राफ जो एडमिट पर अपलोड की गयी है,  हैंड सैनिटाइज़र, सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ एडमिट कार्ड शामिल है. 

किस सामान की नहीं होगी अनुमति?

आपको बता दें, एग्जाम हॉल में कोई भी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, नोटपैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, कोई भी कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि की अनुमति नहीं होगी. 

इनके अलावा अन्य सामान जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग्स, बेल्ट, कैप, कोई भी घड़ी, रिस्टवॉच, ब्रेसलेट, कैमरा आदि नहीं लाना होगा. 

COVID-19 से संबंधित दिशानिर्देश

-परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए 

-केंद्र पर उपलब्ध कराए जा रहे एन-95 मास्क का उपयोग

-एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

-परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

रिपोर्टिंग टाइम क्या है?

एजेंसी के अनुसार, उम्मीदवारों को दोपहर 1:30 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दोपहर 1:15 बजे तक बैठने की अनुमति होगी. इसके बाद  दोपहर 1:20 से 1:45 बजे तक सभी निर्देश दिए जाएंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED