NEET UG 2023 Registration: अगले साल मार्च में जारी होगा नीट 2023 का नोटिफिकेशन, पेन-पेपर मोड में मई में होगी परीक्षा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET UG 2023 का नोटिफिकेशन मार्च 2023 में जारी कर दिया जाएगा और इस बार परीक्षा मई, 2023 में आयोजित होगी. इस साल कोविड-19 के कारण नीट परीक्षा काफी देरी से हुई थी.

NEET UG 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी NEET UG 2023 परीक्षा
  • 13 भाषाओं में होगी नीट की परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) भारत में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2023) आयोजित करती है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET) 2023 मई, 2023 में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड ने पंजीकरण प्रक्रिया के लिए कोई तारीख या समय जारी नहीं किया है.

आपको बता दें कि NEET परीक्षा 2023, 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. NEET UG 2023 परीक्षा के पेपर में कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान शामिल होंगे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एनटीए आमतौर पर परीक्षा से तीन से चार महीने पहले इंफर्मेशन मॉड्यूल और रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी करता है.

नीट यूजी 2023 अधिसूचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET UG 2023 का नोटिफिकेशन मार्च 2023 में जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होते ही इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

NEET UG 2023 के लिए क्वालीफिकेशन
रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (एनआरआई), भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई), भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ), या विदेशी नागरिक होने चाहिए. 

12वीं पास उम्मीदवार या जो 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले हैं, वे मेडिकल प्रवेश परीक्षा, NEET-UG 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. 

कैसे करना होगा नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले नीट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • उस लिंक को देखें जिस पर लिखा हो, "रजिस्टर फॉर एनईईटी यूजी 2023"
  • पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें. 
  • अब आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें. 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

NEET UG 2023 आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

 

Read more!

RECOMMENDED