NEET-UG का Revised Result घोषित, 4 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स की बदली रैंक, 61 की जगह घटकर 17 हुए टॉपर्स, जानें क्यों हुआ ऐसा और कैसे चेक करें स्कोर कार्ड

NEET UG Revised Result Declared: नीट-यूजी परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है. पहले पास अभ्यर्थियों की संख्या 1316268 से घटकर 1315853 हो गई है. मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ भी गिर गई है.

NEET UG Revised Result Declared (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST
  • रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद कुल 13,15,853 स्टूडेंट्स हुए हैं क्वालीफाई 
  • नीट के जरिए देश के मेडिकल कॉलेजों में स्टूडेंट्स का होता है दाखिला 

 NEET 2024 Revised Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2024) का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया हैं. इसमें जहां करीब 4 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल गई है, वहीं टॉपर्स की संख्या भी घट गई  है.

कटऑफ भी पहले की तुलना में गिरी है. neet.ntaonline.in और  exams.nta.ac.in/NEET पर एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर परीक्षार्थी नया स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नए स्कोर कार्ड लिंक पर 26 जुलाई भी लिखा गया है. 

रैकिंग में हुआ है बदलाव
आपको मालूम हो कि प्रश्न नंबर 19 के दो उत्तरों की बजाय एक उत्तर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करीब 4.20 लाख अभ्यर्थियों के 5-5 अंक घटाए गए हैं. इससे लाखों स्टूडेंट्स की रैकिंग में बदलाव हुआ है. टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है.

रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद पहले पास अभ्यर्थियों की संख्या 1316268 से घटकर 1315853 हो गई है.मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ भी गिर गई है. पहले अनारक्षित वर्ग के लिए यह 164 थी जबकि अब यह 2 अंक घटकर 162 हो गई है. ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए यह 163-129 से घटकर 161-127 रह गई है

NEET-UG 2024 के ये हैं 17 टॉपर्स
1. मृदुल मान्या आनंद (दिल्ली), स्कोर 720
2. दिव्यांश (दिल्ली), स्कोर 720
3. आयुष नौगरैया (यूपी), स्कोर 720
4. आर्यन यादव (उत्तर प्रदेश), स्कोर 720
5. माजिन मंसूर (बिहार), स्कोर 720
6. प्राचिता (राजस्थान), स्कोर 720
7. सौरव (राजस्थान), स्कोर 720
8. देवेश जोशी (राजस्थान), स्कोर 720
9. इरम काजी (राजस्थान), स्कोर 720
10. गुनमय गर्ग (पंजाब), स्कोर 720
11. तैजस सिंह (चंडीगढ़), स्कोर 720
12. अर्घ्यदीप दत्ता (पश्चिम बंगाल), स्कोर 720
13. शुभन सेनगुप्ता (महाराष्ट्र), स्कोर 720
14. पलांशा अग्रवाल (महाराष्ट्र), स्कोर 720
15. माने नेहा कुलदीप (महाराष्ट्र), स्कोर 720
16. रजनीश पी (तमिलनाडु), स्कोर 720
17. श्रीनंद शर्मिल (केरल), स्कोर 720

ऐसे चेक करें NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 
1. सबसे पहले आधिकारिक एनटीए वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
2. फिर "NEET-UG Revised Score Card" के लिए लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
4. फिर अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संशोधित स्कोरकार्ड देखें.
5. इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे जांच के आदेश
आपको मालूम हो कि फिजिक्स के एक अस्पष्ट प्रश्न के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मेरिट लिस्ट में बदलाव की जरूरत पड़ी थी. सुप्रीम कोर्ट ने नीट मामले की सुनवाई के दौरान फिजिक्स के दो सही ऑप्शन वाले प्रश्न नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था.

कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्‍ली के डायरेक्‍टर दो जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्‍सपर्ट कमेटी बनाएं. एक्‍सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजें. सुप्रीम कोर्ट ने नीट की परीक्षा दोबारा कराने से इनकार कर दिया था. CJI ने कहा था कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी होने के पर्याप्‍त सबूत नहीं मिले हैं.

इस प्रश्न के चलते मिले थे बोनस अंक
स्टेटमेंट-1: एटम इलेक्ट्रिकली न्यूट्र्ल होते हैं क्योंकि उनमें पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज बराबर होता है.
स्टेटमेंट-2: हर एलिमेंट के एटम स्टेबल होते हैं और खुद अपनी कैरेक्टरिस्टिक स्पेक्ट्रम रिलीज करते हैं. 

उत्तर के लिए दिया गया था यह ऑप्शन 
1. पहला स्टेटमेंट सही है लेकिन दूसरा गलत है.
2. पहला गलत है लेकिन दूसरा सही है.
3. दोनों सही हैं.
4. दोनों गलत हैं.

नोट: एनसीईआरटी बुक के हिसाब से जिन स्टूडेंट्स ने ऑप्शन 3 को चुना है, उन्हें बोनस अंक दिए गए थे. हालांकि इसका सही जवाब ऑप्शन 4 है.   

नीट के जरिए यहां मिलता है दाखिला
नीट के जरिए देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस और अन्य अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है.

इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेते हैं. नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. 

इस दिन किया गया था परीक्षा का आयोजन
आपको मालूम हो कि इस साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया गया था. इसमें 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

एनटीए ने नीट का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया था. टॉपर्स की संख्या 67 थी लेकिन ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद हुए एग्जाम में 6 टॉपर्स कम हो गए थे. नई लिस्ट में उन बच्चों का नाम हटा दिया गया है जिनपर परीक्षा में धांधली का आरोप था. ऐसे छात्रों की संख्या 155 थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. 


 

Read more!

RECOMMENDED