NTA UGC NET 2022: जारी हुआ यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें डेटशीट

NTA UGC NET 2022 Schedule: एनटीए ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस बार जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने वाली परीक्षा 9, 11, 12 जुलाई और और 12, 13 और 14 अगस्त को होने वाली है.

NTA UGC NET
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 9 जुलाई को हो रही है परीक्षा 
  • ये सीबीटी मोड में आयोजित होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने वाले यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार ये परीक्षा 9, 11, 12 जुलाई और और 12, 13 और 14 अगस्त को होने वाली है. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा यानी ये सीबीटी मोड में आयोजित होगी. 

बता दें इसबार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 (Merged Cycles) के लिए इन तारीखों का ऐलान किया है. 

9 जुलाई को हो रही है परीक्षा 

जिन अभ्यर्थियों के विषयों की परीक्षा 9 जुलाई 2022 को होने वाली है, उनके सिटी सेंटर भी बता दिए गए हैं. बता दें, 9 जुलाई को 25 विषयों की परीक्षा होने वाली है. वहीं, 11 जुलाई को 5 विषयों की और 4 विषयों की परीक्षा 12 जुलाई 2022 को होने वाली है. 

जुलाई 2022 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हालांकि, 12, 13 और 14 अगस्त के बीच होने वाले एग्जाम का शेड्यूल और विषयों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है. एनटीए के नोटिस के मुताबिक, बचे हुए विषयों के नाम की घोषणा नियत समय पर की जाएगी. 

यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन 

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि 9, 11 और 12 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अधिसूचना जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से जुड़े नए अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in, और ugcnet.nta.nic.in देखते रहें. 


 

Read more!

RECOMMENDED