Nursery admissions Delhi: 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं दिल्ली में नर्सरी के एडमिशन, जानें जरूरी तारीखें और डॉक्यूमेंट्स

Nursery admissions Delhi: दिल्ली में नर्सरी के एडमिशन 1 दिसंबर 2022 से शुरू होने जा रहे हैं. सभी प्राइवेट स्कूलों को 28 नवंबर तक अपना एडमिशन  क्राइटेरिया अपलोड करने के लिए कहा गया है.

Nursery admissions Delhi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं दिल्ली में नर्सरी के एडमिशन
  • 17 मार्च 2023 को होंगा एडमिशन प्रोसेस

दिल्ली में नर्सरी के एडमिशन 1 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाले हैं. एडमिशन की पहली लिस्ट 20 जनवरी 2023 को घोषित की जाएगी. बता दें, एडमिशन प्रोसेस की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 रखी गई है. नर्सरी के छात्रों के लिए ऊपरी आयु सीमा 4 है जबकि निचली सीमा 3 है, किंडरगार्टन के लिए ऊपरी सीमा 5 है और निचली सीमा 4 है, और कक्षा 1 के लिए ऊपरी सीमा 6 वर्ष है और 31 मार्च तक निचली सीमा 5 वर्ष है. 

एडमिशन से जुड़ी जरूरी तारीखें

सूचना

तारीख

एडमिशन फॉर्म रिलीज होने की तारीख  

1.12.2022 

स्कूलों में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख

23.12.2022 

बच्चे की डिटेल अपलोड करने की तारीख (ओपन सीट के तहत)

6.01.2023

बच्चे के मार्क्स अपलोड करने की तारीख

13.01.2023 

पॉइंट सिस्टम के हिसाब से चुने हुए बच्चों की पहली लिस्ट 

20.01.2023 

किसी तरह की क्वेरी जमा करने की तारीख

21.01.23 से 30.01.23 

चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट

6.02.2023 

लिस्ट को लेकर क्वेरी जमा करने की तारीख

8.02.23 से 14.02.23 

एडमिशन प्रोसेस खत्म

17.03.2023  

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

-बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो

-माता/पिता/अभिभावक की पासपोर्ट आकार की तस्वीर

-बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

-बच्चे का आधार कार्ड

-पारिवारिक तस्वीर

-एड्रेस प्रूफ 

प्राइवेट स्कूल अपना एडमिशन क्राइटेरिया कब अपलोड करेंगे?

जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, सभी प्राइवेट स्कूलों को 28 नवंबर तक अपना एडमिशन  क्राइटेरिया अपलोड करना होगा. चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट और वेटिंग लिस्ट स्कूलों द्वारा 20 जनवरी को जारी की जाएगी. 31 मार्च, 2023 तक नर्सरी, केजी और कक्षा I में एडमिशन के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमशः चार, पांच और छह वर्ष है. बता दें, सभी स्कूलों को EWS/DG छात्रों के लिए एंट्री लेवल की कक्षाओं में अपनी 22 प्रतिशत सीटें और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए 3% आरक्षित करना आवश्यक है.

 

Read more!

RECOMMENDED