UP Panchayat Recruitment 2023: यूपी पंचायती राज विभाग में निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, पढ़ें डिटेल

यूपी पंचायती राज विभाग में भर्ती निकली है. इसमें 10वीं पास लोग भी अप्लाई कर सकते है. यूपी पंचायत के आवेदन पत्र 17 जनवरी 2023 से उपलब्ध होगे. 2 फरवरी तक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

UP Panchayat Recruitment 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • कुल 3544 रिक्तियां भरी जाएंगी
  • युवाओं के पास है सुनहरा मौका

UP Panchayat Recruitment: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने सभी उम्मीदवारों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इसमें 10वीं और 12वीं पास किए हुए युवा भी अप्लाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत सहायक या लेखाकार-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती निकाली है. अधिसूचना के अनुसार, यूपी के विभिन्न जिलों के तहत कुल 3544 रिक्तियां भरी जाएंगी.

ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं अप्लाई

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफलाइन मोड के माध्यम से इसे जमा कर सकते हैं. यूपी पंचायत के आवेदन पत्र 17 जनवरी 2023 से उपलब्ध होने वाले हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए  2 फरवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यूपी पंचायत विभाग में आ रही भर्तियों के बारे में ये उससे जुड़ी नई अपडेट के लिए panchayatiraj.up.nic.in पर नजर रख सकते हैं. 

रिक्रूटमेंट ऑथोरिटी

पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार

पोस्ट का नाम

पंचायत सहायक या लेखाकार-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर 

वैकेंसी  

3544 

अप्लाई करने का मोड

ऑफलाइन

अप्लाई करने की तारीख

17 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक   

ऐसे करें अप्लाई
 
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन लेनी होगी. वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन टाइप भी करवा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को यह पूरा फॉर्म भरकर, मांगे गए प्रमाण पत्रों की सत्यापित कॉपी के साथ अपने निवास स्थान के जिला अथवा प्रखंड अथवा पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा.  
 


 

Read more!

RECOMMENDED