Professional Courses after 12th: 12वीं के बाद करियर को लेकर न हों कन्फ्यूज, यहां पढ़ें प्रोफेशनल कोर्स की लिस्ट 

Professional Courses after 12th: 12वीं के बाद करियर को लेकर बच्चे काफी कन्फ्यूज होते हैं. ऐसे में हम आपको यहां प्रोफेशनल कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं.

Professional courses after 12th
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • 12वीं के बाद कई कोर्स चुन सकते हैं
  • 12वीं के बाद करियर को लेकर न हों कन्फ्यूज

स्कूल खत्म होने या 12वीं पास होने के बाद सबसे बड़ा सवाल जो बच्चों के सामने आता है वो है भविष्य को लेकर. छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी चिंता रहती है कि उनका बेटा-बेटी भविष्य में क्या करेंगे या किस करियर को चुनेंगे. लेकिन इसमें सबसे मुश्किल चयन एक ऐसे करियर को चुनना होता है जिससे रोजगार मिल सके, जॉब मिल सके. हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोफेशनल कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 12वीं के बाद आप चुन सकते हैं. 

12वीं में साइंस चुनने वालों के लिए प्रोफेशनल कोर्स की लिस्ट 

1. इंजीनियरिंग 

इंजीनियरिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है, मशीनों, सिस्टम और स्ट्रक्चर को मेन्टेन करने से लेकर, एप्लीकेशन ऑफ साइंस, मैथ्स, टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस आदि जैसी अलग अलग स्पेशलाइजेशन मिलती है. 

2. मेडिसिन 

मेडिसिन एक प्रोफेशनल कोर्स है. जिसे 12वीं के बाद चुना जा सकता है. इसमें छात्र ह्यूमन बॉडी एंड इट्स फंक्शन से लेकर उसके ट्रीटमेंट, प्रिवेंशन आदि के बारे में सीखते हैं. इसके तहत कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी आदि में स्पेशलाइजेशन मिलती है. 

3. आर्किटेक्चर 

आर्किटेक्चर एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें इमारतों और दूसरे फिजिकल स्ट्रक्चर की डिजाइनिंग पढ़ी जाती है. इसमें आप लैंडस्केप आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं. 

4. फार्मेसी

फार्मेसी में दवाओं और उनका इंसानों के ऊपर क्या प्रभाव होता है जैसी चीजें पढ़ी जाती हैं. इसमें फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स और बहुत सारे दूसरे विषयों में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं. 

5. कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग 

कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है जो व्यक्तियों को कमर्शियल पायलट बनने के लिए ट्रेंड करता है. इसमें फ्लाइंग लेसन, ग्राउंड स्कूल ट्रेनिंग और बहुत कुछ शामिल है.

12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम वाले कर सकते हैं ये प्रोफेशनल कोर्स 

1. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) आर्ट्स स्ट्रीम में 12 वीं के बाद एक पॉपुलर प्रोफेशनल कोर्स है. BJMC कोर्स में आमतौर पर मीडिया एथिक्स, पत्रकारिता और रिपोर्टिंग, मीडिया प्रबंधन, विज्ञापन और जनसंपर्क, रेडियो और टीवी उत्पादन, डिजिटल मीडिया और संचार सिद्धांत जैसे विषय शामिल हैं.

2. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) एक प्रोफेशनल कोर्स है. ये उन छात्रों के लिए एक बढ़िया कोर्स है जो जुनूनी हैं और क्रिएटिव फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं. कोर्स में पेंटिंग, स्कल्पचर, प्रिंटमेकिंग, फोटोग्राफी और ग्राफिक डिजाइन सहित अलग अलग विषयों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं. 

3. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) काफी पॉपुलर कोर्स है. ये उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है जो मैनेजमेंट में कुछ अच्छा करना चाहते हैं. बीबीए सिलेबस में आमतौर पर इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशन्स मैनेजमेंट और बिजनेस स्ट्रेटेजी जैसे विषय शामिल होते हैं.

4. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM) एक प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट कोर्स है. जिसे हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में छात्रों को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कोर्स का उद्देश्य छात्रों को होटल, रिसॉर्ट, रेस्तरां और के लिए स्किल्ड करना है. 

5. बैचलर ऑफ लॉ (LLB)

बैचलर ऑफ लॉज (LLB) जुडिशरी में जाने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस कोर्स के छात्रों को कानून के क्षेत्र में एक मजबूत नींव प्रदान करने और उन्हें कानूनी पेशे में भविष्य के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है.

6. बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)

बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक कल्याण और विकास के क्षेत्र में काम करने के लिए ट्रेन्ड करना है. 

12वीं कॉमर्स के बाद टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्स

1. बी.कॉम (मैनेजमेंट एकाउंटिंग एंड इंटरनेशनल फाइनेंस)

2. बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

3. बैचलर हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (BHM)

4. बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)

5. बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ (LLB)

6. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)

7. बैचलर ऑफ मास मीडिया (BMM)

8. सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट 

9. चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA)

10. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
 

 

Read more!

RECOMMENDED