Railway Apprentice Bharti 2025: रेलवे में नौकरी (Job) की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर मौका है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल 1007 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें नागपुर डिवीजन के लिए 919 पद और कार्यशाला मोतीबाग के लिए 88 पद शामिल हैं.
इस दिन से शुरू है आवेदन की प्रक्रिया
अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए 5 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो 4 मई 2025 तक जारी रहेगी. आईटीआई कर चुके विद्यार्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अपरेंटिस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 4 मई 2025 के बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए रेलवे की ओर जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
1. अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना चाहिए.
2. अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए.
3. अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
4. ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल और एससी व एसटी कैटेगरी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन
1. रेलवे में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.
2. अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
3. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.
4. मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम आएगा उनका मेडिकल किया जाएगा.
5. मेरिट लिस्ट में आने और मेडिकल पास होने के बाद अभ्यर्थी की अपरेंटिस पद पर भर्ती हो जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले अपरेंटिस पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
3. फिर SECR अपरेंटिस भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. यहां दिए गए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरना होगा.
6. अंत में डाक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा.