Rajasthan Police Recruitment: राजस्थान सरकार ने दी गुड न्यूज! 9617 पदों पर होगी पुलिस विभाग में भर्ती

योग्य अभ्यर्थी राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाइट पर 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

Rajasthan Police Constable Recruitment
gnttv.com
  • जयपुर ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

राजस्थान सरकार ने राजस्थान पुलिस में भर्तियों का बड़ा ऐलान किया है. 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुलिस विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया चालू कर दी है. प्रदेश के विभिन्न जिला, यूनिट और बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड व पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के पदों पर यह भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन आगामी 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
       
पुलिस भर्ती व पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को दो अलग-अलग विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैं. 

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी 
योग्य अभ्यर्थी राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाइट पर 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. वहीं, एडीजी पाण्डेय ने आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में आवेदन करें.

बता दें कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख के बाद तीन दिन तक एप्लिकेशन में किसी भी तरह की गलती सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता/योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए कोर्स, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की समस्त जानकारी व महत्वपूर्ण निर्देश स्थाई आदेश की प्रेस रिलीज विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी अपने स्तर पर और अन्य एजेंसी के माध्यम से वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.

लिखित परीक्षा होगी आयोजित 
दरअसल, बजट घोषणा में सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का ऐलान किया था. इसके बाद जिलेवार पुलिस कॉन्स्टेबल के खाली चल रहे पदों की जानकारी मांगी गई थी. अब सरकार ने रिक्त पदों के आधार पर ही प्रदेशभर में 9617 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. राजस्थान के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पदों पर निकली इस भर्ती में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर चयन किया जाएगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED