आज राजस्थान पुलिस निदेशालय ( Directorate of Rajasthan Police) पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. यह परीक्षा कुल 4388 पदों के लिए आयोजित की गई थी. 18 लाख उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी थी. उम्मीदवार परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
18 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं रिजल्ट का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. लेकिन, अभी तक राजस्थान पुलिस निदेशालय से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. इन पोस्ट के लिए 2 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी. इस समय रिजल्ट को लेकर 18 लाख से भी ऊपर उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. उम्मीदावरों को आधिकारिक वेबसाइट्स police.rajasthan.gov.in, ecruitment2.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखने को कहा गया है. रिजल्ट आने के बाद, परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)के लिए बुलाया जाएगा.
Rajasthan Police Constable Result 2022 कैसे चेक करें