Rajasthan Police Constable Result 2022: जल्द जारी हो सकते हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के परिणाम, यहां से चेक करें रिजल्ट

Rajasthan Police Constable Result 2022: 18 लाख उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है. बता दें, आज कभी भी राजस्थान पुलिस निदेशालय रिजल्ट जारी कर सकता है. जानिए रिजल्ट चेक करने के लिए कैसे क्या करना होगा. यहां रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है.

Rajasthan Police Constable Result 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

आज राजस्थान पुलिस निदेशालय ( Directorate of Rajasthan Police) पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. यह परीक्षा कुल 4388 पदों के लिए आयोजित की गई थी. 18 लाख उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी थी. उम्मीदवार परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

18 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं रिजल्ट का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. लेकिन, अभी तक राजस्थान पुलिस निदेशालय से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. इन पोस्ट के लिए 2 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी. इस समय रिजल्ट को लेकर 18 लाख से भी ऊपर उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. उम्मीदावरों को आधिकारिक वेबसाइट्स  police.rajasthan.gov.in, ecruitment2.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखने को कहा गया है. रिजल्ट आने के बाद, परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)के लिए बुलाया जाएगा.


Rajasthan Police Constable Result 2022 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले राजस्थान पुलिस निदेशालय की police.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • DOWNLOAD Rajasthan Police Constable Result  नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
  • नेक्स्ट पेज खुलने पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
  • अब आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.

Read more!

RECOMMENDED