RBI Assistant Jobs: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में निकले 900 से ज्यादा पद, जानिए क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए क्लास पास) होना चाहिए. वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 20 से 28 साल के बीच है.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • RBI में निकले 900 से ज्यादा असिस्टेंट पद
  • ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं आवेदन

अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी तलाश रहें हैं तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India, RBI) आपको जॉब का शानदार मौका दे रहा है. दरअसल, कुछ समय पहले ही RBI ने असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 

नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 950 असिस्टेंट पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. ऐसे में इस पोस्ट के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

महत्वपूर्ण तारीखें: 

  • आवेदन करने की तारीख: 17 फरवरी 2022 से 08 मार्च 2022 तक 
  • फीस भरने की तारीख: 17 फरवरी 2022 से 08 मार्च 2022 तक 
  • ऑनलाइन प्रिलिम्स एग्जाम की तारीख (अनिश्चित): 26 और 27 मार्च 2022 
  • ऑनलाइन मुख्य एग्जाम की तारीख (अनिश्चित): मई 2022 

क्या है योग्यता: 

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए क्लास पास) होना चाहिए. वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 20 से 28 साल के बीच है.

इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.  

इस तरह कर सकते हैं आवेदन: 

अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बैंक की ऑफिशियिल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. देश भर में पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में वर्गीकृत बैंक के विभिन्न कार्यालयों में कुल 950 पदों पर भर्तियां होंगी. 

उम्मीदवारों को ज्यादा जानकारी के लिए आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.  

Read more!

RECOMMENDED