आज जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम घोषित किए जाएंगे.

आज जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट
gnttv.com
  • जयपुर,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, RBSE जल्द ही 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. हालांकि बोर्ड ने अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज तारीख का ऐलान किया जा सकता है. खबर है कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों को चेक करने का काम पूरा कर लिया है और अब किसी भी वक्त रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.

रिजल्ट देखने के लिए करें ये काम
राजस्थान बोर्ड के छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने पास रख लें. एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर, नाम, जन्‍मतिथ‍ि के जरिये ही वह अपना रिजल्‍ट (RBSE results) ऑनलाइन देख सकेंगे. 26 अप्रैल, 2022 को राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई थी. कक्षा 10वीं (RBSE Class 10th and 12th exams 2022) और 12वीं की परीक्षा में करीब 20 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.  

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
1. RBSE की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. अगर आप 10वीं के छात्र हैं, तो 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें और अगर 12वीं के छात्र हैं तो अपनी स्ट्रीम के हिसाब से रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
5. डाउनलोड करके रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

 

Read more!

RECOMMENDED