राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. इसके बाद REET 2021 लेवल 1 और लेवल 2 एग्जाम की कट-ऑफ को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. सभी प्रतिभागी जानना चाहते हैं कि आखिर कट-ऑफ कैसे जाएगी. हालांकि फाइनल कट ऑफ क्या रहेगी इसका पता मेरिट के बाद ही चलेगा.
लेकिन राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 के दोनों लेवल्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसे आप REET की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. कट ऑफ को लेकर चल रही बहस में कुछ लोगों का कहना है कि कट ऑफ कम रहेगी क्योंकि पदों की संख्या कम है तो वहीं कोई अनुमान लगा रहा है कि पेपर काफी सरल था और इसलिए कट ऑफ ज्यादा आएगी.
वहीं REET लेवल 1 परीक्षा में बीएड बीएसटीसी को लेकर जो विवाद चल रहा था, उसे लेकर हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि बी.एड डिग्री धारक इसके लिए पात्र नहीं होंगे, केवल बीएसटीसी डिग्री वाले ही परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.
REET लेवल 1:
पदों की संख्या: 16000
पात्र अभ्यर्थियों की संख्या: 03 लाख 04 हज़ार 604
रोजगार समाचार के मुताबिक हाई कोर्ट के फैसला से पहले कट-ऑफ की संभावना 128 से 132 तक थी. लेकिन अब हाई कोर्ट में फैसले के बाद लेवल 1 में पात्र कम अंक वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी. इससे कॉम्पिटिशन कम होगा और कट-ऑफ भी कम होगी. इसलिए कट-ऑफ 118 से 124 के बीच रहने की संभावना है.
REET लेवल 2:
पदों की संख्या: 15000
पात्र अभ्यर्थियों की संख्या: 07 लाख 73 हज़ार 612
कहा जा रहा है कि हाई कोर्ट के फैसले से पहले कट- ऑफ 125 से 132 तक की संभावना थी. लेकिन अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद लेवल 1 से बाहर हुए अभ्यर्थी लेवल 2 में प्रतिस्पर्धा बढ़ाएंगे और कट-ऑफ 125 से 140 के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: