KVS Class 1 Admission 2023: देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में क्लास वन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है आयु सीमा, ऐसे घर बैठे भरें फॉर्म 

केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिए क्लास वन में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पहली प्रोविजनल लिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी.

क्लास वन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • पहली प्रोविजनल लिस्ट 20 अप्रैल को की जाएगी जारी 
  • सीटें खाली रहने पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को और तीसरी 4 मई होगी जारी

केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने वाले अभिभावकों का इंतजार खत्म. 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिए क्लास वन में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

17 अप्रैल तक होगा पंजीकरण
दाखिला प्रक्रिया का आयोजन कर रहे केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने हाल ही में 21 मार्च को प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी करते हुए पहली कक्षा में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 मार्च से 17 अप्रैल 2023 कर आयोजित करने की घोषणा की थी. कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी. जोकि ऑफलाइन मोड में होगी.

आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक इस साल पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष से कम और 8 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

20 अप्रैल को जारी होगी लिस्ट
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पहली प्रोविजनल लिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी. इस सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम घोषित किया जाएगा, उनका दाखिला सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय में 21 अप्रैल से लिया जाएगा. यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरे और तीसरे राउंड की लिस्ट 28 अप्रैल और 4 मई 2023 को जारी की जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई
1. ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
2. अब होम पेज दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. मांगी गई जानकारी दर्ज कर, रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
4. अब क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन करें और एडमिशन फॉर्म भरें.
5. इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें.
6. आवेदन पत्र भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रख लें.


 

Read more!

RECOMMENDED