JNU PHD 2022 : जेएनयू में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 नवंबर तक भर सकते हैं फॉर्म 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेएनयूईई 2022) का आयोजन कर रही है. एप्लीकेशन फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2022 रात 11.50 बजे तक है. जेएयूईई की परीक्षा 7, 8, 9 और 10 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. शेड्यूल के मुताबिक जेएनयूईई करेक्शन विंडो को 22 नवंबर को खोला जाएगा, जहां से छात्र अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • परीक्षा सात दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी
  • 22 नवंबर को छात्र अपने आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेएनयूईई 2022) का आयोजन कर रही है. एप्लीकेशन फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2022 रात 11.50 बजे तक है. जेएयूईई की परीक्षा 7, 8, 9 और 10 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. शेड्यूल के मुताबिक जेएनयूईई करेक्शन विंडो को 22 नवंबर को खोला जाएगा, जहां से छात्र अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 

जेआरएफ क्वालिफायड व गेट क्वालिफायड को परीक्षा से छूट 
जेआरएफ क्वालिफायड छात्रों को जेएनयूईई सीबीटी परीक्षा से छूट दी जाएगी लेकिन उन्हें जेआरएफ श्रेणी के तहत अलग से आवेदन करना होगा. ऐसे छात्रों को शार्टलिस्ट किया जाएगा और सीधे वाइवा के लिए बुलाया जाएगा. गेट क्वालिफायड उम्मीदवारों को भी सीबीटी परीक्षा में बैठने से छूट दी जाएगी, उन्हें भी अलग से आवेदन करना होगा और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और सीधे वाइवा-वॉयस के लिए बुलाया जाएगा.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के प्रश्न पत्र केवल इंग्लिश में होंगे. 

किसी भी तरह की समस्या होने पर यहां कर सकते हैं बात
एनटीए ने जेएनयूईई 2022 को लेकर हेल्पनंबर भी जारी किया है. रजिस्ट्रेशन करने या अन्य किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र एनटीए के हेल्प डेस्क नंबर 01140759000 पर फोन कर सकते हैं या फिर एनटीए को jnu@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED