BPSC 67th PT Result date: 14 नवंबर को बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का निकलेगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

 बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी करेगा. 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर 2022 से संभावित है.

 बिहार लोक सेवा आयोग
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए थे शामिल
  • मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर 2022 से है संभावित

 बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी करेगा. पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट 15 से 20 नवंबर के बीच जारी होगा लेकिन 10 नवंबर 2022 को जारी बीपीएससी के संशोधित कैलेंडर में 67वीं प्रीलिम्स के परिणाम की घोषणा की तिथि 14 नवंबर 2022 कर दी गई है. 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर 2022 से संभावित है. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा. साक्षात्कार 29 मार्च से शुरू होने की संभावना है. फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जाएगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही 68वीं का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. अभी कुछ विभागों से रिक्तियां नहीं आ सकी हैं. 

इस तरह से देखें अपना रिजल्ट 
प्रीलिम्स रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद पीडीएफ के रूप में परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा. पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.

पेपर लीक होने के चलते स्थगित हो गई थी परीक्षा
67 वीं बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा सबसे पहले 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने के चलते उसे स्थगित कर 30 सितंबर को री-एग्जाम का आयोजन किया गया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में भाग लिया था.

 

Read more!

RECOMMENDED