ICAI CA फाइनल परीक्षा के नतीजों का आज हो सकता है ऐलान, जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

ICAI CA Final Result 2022: ICAI CA फाइनल परीक्षा के नतीजों का ऐलान आज हो सकता है. इसकी परीक्षा मई महीने में हुई थी. देशभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

ICAI CA फाइनल परीक्षा के नतीजे आज हो सकते हैं जारी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • ICAI CA फाइनल परीक्षा के नतीजों का आज हो सकता है ऐलान
  • मई 2022 में हुई थी CA की परीक्षा

चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा देने वालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. आज शाम को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नतीजों का ऐलान कर सकता है. इस साल फाइनल परीक्षा में बैठे छात्र ICAI के ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा caresults.icai.org और icaiexam.icai.org पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं.

कैसे चेक करें रिजल्ट-
रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि आईसीएआई सीए के नतीजे कैसे देख सकते हैं.

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर ICAI CA May 2022 Result का लिंक होगा. उसपर क्लिक करें
  • सामने एक पेज खुलेगा. जिसमें रोल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन को भरें और सबमिट करें
  • आपके सामने स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा
  • रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड भी कर सकते हैं

कब हुई थी परीक्षा-
सीए की फाइनल परीक्षा मई महीने में हुई थी. परीक्षा 14 मई से 30 मई के बीच आयोजित की गई थी. देशभर में कई जगहों पर इसके परीक्षा सेंटर बनाए गए थे. 

CA का क्या है काम-
सीए का काम टैक्स संबंधित काम करना होता है. सीए वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करता है. टैक्स के हिसाब-किताब का काम भी सीए देखता है. इसके अलावा वित्तीय सलाह देना भी है. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से 12वीं के बाद छात्र सीए की इंट्रेंस परीक्षा दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED