भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के पद के लिए प्रीलिम्स की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. पंजीकृत उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क प्रीलिमिनरी एग्जाम 2022 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड और कट-ऑफ मार्क्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे
बताते चलें कि बैंक ने नियमित वैकेंसी और 478 बैकलॉग वैकेंसी के तहत क्लर्क की 5008 भर्ती होंगी. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 देखने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. जिन भी उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, वे एसबीआई क्लर्क की मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2022 कैसे डाउनलोड करें?
-सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
-होमपेज पर, लिंक के लिए लिखा होगा, “एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2022 डाउनलोड करें”, इसपर क्लिक करें
-अब रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
-आपका एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें
कब होगी मेन्स परीक्षा
एसबीआई क्लर्क की मेन्स परीक्षा जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा 12, 19, 20 और 25 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी. विभाग के मुताबिक, एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.