Scholarships for Students: सक्षम से कोटक कन्या तक, इन स्कॉलरशिप्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं

Scholarships for Students: भारत में गरीब परिवारों से आने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए की तरह की स्कॉलरशिप दी जा रही हैं. इन स्कॉलरशिप के जरिए इन बच्चों को आगे पढ़ने में मदद मिलती है.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बेहद फायदेमंद होती हैं
  • ड्राइवर के बच्चों के लिए है सक्षम छात्रवृत्ति कार्यक्रम

सरकार या किसी निजी संस्थान की स्कॉलरशिप बेहद फायदेमंद होती हैं. खासकर उन छात्रों के लिए जो अकादमिक रूप से उत्कृष्ट हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. सही स्कॉलरशिप मिलने से किसी भी छात्र का जीवन सफल हो जाता है. अगर आप विदेश में पढ़ने की योजना बना रहे हैं तो यह और भी फायदेमंद है. 

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ स्कॉलरशिप्स के बारे में जिनके लिए स्कूल और कॉलेज के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. 

1. कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2022
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2022 के तहत, 12वीं कक्षा के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान (NAAC/NIRF से मान्यता प्राप्त) से प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने की इच्छा रखने वाली छात्राओं को उनके ग्रेजुएशन (डिग्री) के पूरा होने तक उनके शैक्षणिक खर्चों का भुगतान करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. पेशेवर स्नातक (डिग्री) पाठ्यक्रमों में इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, आर्किटेक्चर, डिजाइन, एकीकृत एलएलबी आदि शामिल हैं.

क्या है पात्रता

  • पूरे भारत में छात्राओं के लिए ओपन है.
  • मेधावी छात्राएं जिन्होंने पेशेवर शैक्षणिक गतिविधियों जैसे इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, आर्किटेक्चर, डिजाइन, एकीकृत एलएलबी, आदि जैसे पेशेवर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों (एनएएसी मान्यता प्राप्त / एनआईआरएफ रैंक) से प्रथम वर्ष के स्नातक कार्यक्रम में दाखिला लिया है.
  • आवेदकों को 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 85% या उससे अधिक अंक या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त होना चाहिए.
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 3,20,000 रुपये (तीन लाख बीस हजार रुपये) या उससे कम होनी चाहिए.

कोटक महिंद्रा ग्रुप, कोटक एजुकेशन फाउंडेशन और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.

स्कॉलरशिप: 1.5 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति राशि प्रति वर्ष प्रत्येक चयनित छात्रा को उसके पाठ्यक्रम/डिग्री पूरी होने तक दी जाएगी.
कोटक कन्या छात्रवृत्ति 2022 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि, 31 दिसंबर, 2022 है. 

आवेदन लिंक: https://www.buddy4study.com/page/kotak-kanya-scholarship

आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

2. टेक्नीप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022-23
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस छात्रवृत्ति पहल के तहत, दिल्ली एनसीआर, बिहार, असम, राजस्थान, चेन्नई और मुंबई की महिला छात्रा जो बी.ई./बी.टेक (केमिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं, उनके शैक्षणिक खर्चों को कवर करने के लिए 30,000 रुपए का एकमुश्त छात्रवृत्ति अनुदान दिया जाएगा।.

पात्रता:

  • दिल्ली एनसीआर, बिहार, असम, राजस्थान, चेन्नई और मुंबई की छात्राओं के लिए ओपन (नोट: गाजियाबाद, नवी मुंबई और ठाणे से भी आवेदन स्वीकार्य हैं).
  • आवेदकों को वर्तमान में B.E./B.Tech (केमिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए.
  • टेक्नीप और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे पात्र नहीं हैं.
  • आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 4,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदकों को कक्षा 12 में 70% अंक प्राप्त करने चाहिए.

फायदा: 30,000 रुपए का एकमुश्त छात्रवृत्ति अनुदान
अंतिम तिथि: 31 दिसंबर, 2022
आवेदन लिंक: https://www.buddy4study.com/page/technip-energies-india-scholarship-program
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

3. ड्राइवर के बच्चों के लिए सक्षम छात्रवृत्ति कार्यक्रम
सक्षम छात्रवृत्ति पहल के तहत ड्राइवर के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

पात्रता:

  • ग्रेड 10 तक: आवेदक वर्तमान में स्कूल (ग्रेड 1-10) में छात्र-छात्रा होना चाहिए.
  • माता-पिता में से एक ड्राइवर (एलएमवी या एलसीवी) है और उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है.
  • वार्षिक पारिवारिक आय ₹ 3 लाख से कम या उसके बराबर है.
  • आवेदक का स्कूल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, तेलंगाना या तमिलनाडु में है.

अंतिम तिथि: 31 दिसंबर, 2022
आवेदन लिंक: https://synergieinsights.in/saksham/home/Application
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

 

Read more!

RECOMMENDED