देश की सिक्किम यूनिवर्सिटी ने छात्राओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब यूनिवर्सिटी में छात्राओं को पीरियड्स के लिए महीने में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी. यूनिवर्सिटी ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस फैसले को 4 दिसंबर से लागू कर दिया गया है.
सिक्किम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पिछले महीने छात्राओं के लिए पीरियड्स दौरान छुट्टी की मांग की थी. इसके बाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार लक्ष्मण शर्मा ने नोटिफिकेशन जारी किया.
क्या है नोटिफिकेशन?
सिक्किम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने नोटिफिकेशन के बारे में बताते हुए कहा, वाइस चांसलर ने फीमेल स्टूडेंट्स को महीने में एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव लेने का फैसला किया है. हालांकि, इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम के समय में ये छुट्टी नहीं मिलेगी.
इस नोटिफिकेशन के अनुससार, महीने में मिलने वाली एक छुट्टी की 75% अटेंडेंस में ए़डजस्ट किया जाएगा. यानी कि इस लीव से छात्रों की अटेंडेंस में दिक्कत नहीं आएगी. यूनिवर्सिटी का ये फैसला 4 दिसंबर से लागू कर दिया गया है.
यूनिवर्सिटीज में मिलने वाली पीरियड लीव
देश की सिक्किम यूनिवर्सिटीज के अलावा कई विश्वविद्यालयों में फीमेल स्टूडेंट्स को पीरियड्स के लिए छुट्टी दी जाती है. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में नई पॉलिसी लागू हुई है. इसके तहत छात्राओं को मेंन्सट्रुअल लीव दी जाएगी. हालांकि, एग्जाम के दौरान ये छुट्टी नहीं मिल पाएगी.
इसके अलावा भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में भी फीमेल स्टूडेंट्स को पीरियड्स के लिए लीव दी जाती है. असम की गुवाहटी यूनिवर्सिटी में छात्राओं को मेंन्सट्रुअल के लिए अटेंडेंस में 2% की राहत दी जाती है.
कोचिन यूनिवर्सिटी थी पहली
केरल की कोच्चि यूनिवर्सिटी देश की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने छात्राओं के लिए मेंन्सट्रुअल लीव का ऐलान किया था. इसके बाद देश की कई यूनिवर्सिटीज में पीरियड्स के लिए लीव का ऐलान हो चुका है. हाल में सिक्किम यूनिवर्सिटी में छात्राओं के लिए महीने में एक दिन की छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है.