Bathinda Free Education: झुग्गी के बच्चों को मुफ्त में मिल रही है शिक्षा, फ्लाईओवर के नीचे पाठशाला बनाकर पढ़ रहे हैं बच्चे

बठिंडा शहर के एक शिक्षक ने झुग्गी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए शहर में 6 एजुकेशन सेंटर खोले गए हैं. जिसमें एक सेंटर फुटपाथ पर है, बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने के साथ फ्री में किताबें और कापी भी दी जाती है. जिससे बच्चे काफी खुश हैं.

झुग्गी के बच्चों को मुफ्त में मिल रही है शिक्षा
gnttv.com
  • बठिंडा,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • फ्लाईओवर के नीचे लगी है फ्री की पाठशाला
  • मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं कृष्ण सर

बठिंडा के रहने वाले एक शिक्षक ने झुग्गी के रहने वाले बच्चों को पढ़ाने की पहल शुरू की है. एक कदम बचपन की ओर, इसी संकल्प के साथ दो दशक पहले जिस अभियान की शुरुआत बठिंडा से हुई थी, वहां ना तो बच्चों में कुछ सीखने की ललक थी, ना ही अभिभावकों को अपने नौनिहालों की शिक्षा की चिंता थी.

फ्लाईओवर के नीचे लगी है फ्री की पाठशाला
झुग्गियों में रहने वाले बच्चे ना तो किसी सरकारी स्कूल में जाते हैं और ना ही प्राइवेट स्कूलों में ये दाखिला ले पाए हैं, लेकिन फुटपाथ वाली पाठशाला का हिस्सा बनकर अब ये किसी से कम नहीं हैं. दरअसल ये फुटपाथ वाली पाठशाला है, बठिंडा के रहने वाले कृष्ण सर की. ये पाठशाला फ्लाइओवर के नीचे बच्चों की पाठशाला लगी है, वाहनों के शोर से घिरे इस पाठशाला में बच्चे पूरा मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं, मुहिम से जुड़ी मैडम भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.

हर बच्चे को शिक्षा का हक है, इसी नेक सोच के साथ शिक्षक कृष्ण ने गरीब और बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने का मन बना लिया, पिछले 2 दशक से कृष्ण सर की ये मुफ्त शिक्षा वाली पाठशाला अनवरत जारी है, इस फ्लाइओएवर के नीचे रोजाना बच्चों की ये पाठशाला लगती हैं, जहां बच्चों को फ्री में कॉपी-किताब और पैंसिल दी जाती हैं, वो भी किसी सरकारी मदद के बगैर.

मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं कृष्ण सर
क्लास रुम में बैठे इन बच्चों को भी शिक्षक कृष्ण मुफ्त में पढ़ाते हैं, जिसकी वजह ये बच्चे न सिर्फ गणित और इंग्लिश में दक्ष हो रहे हैं, बल्कि पैसों की किल्लत के चलते ना पढ़ पाने की इनकी समस्या भी दूर हो रही है, जिसकी खुशी इन बच्चों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है...  

मुफ्त शिक्षा के लिए कृष्ण सर ने बनाई संस्था
शिक्षक कृष्ण ने लोगों के सहयोग से एक संस्था बनाई है, शहर में ऐसे 6 सेंटर हैं, जहां गरीब और वंचित बच्चों की शिक्षा का भरपूर खयाल रखा जाता है, तकरीबन 400 बच्चों को मुफ्त में हर विषय का ज्ञान दिया जा रहा है. शुरूआत कुछ बच्चों के साथ हुई थी. अब ये संख्या लगातार बढ़ रही है.

(कुणाल बंसल की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED