SBI Clerk Result 2023: स्टेट बैंक क्लर्क के मेन परीक्षा का परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक

एसबीआई बैंक के क्लर्क के मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टेट बैंक क्लर्क के मुख्य परीक्षा का परिणाम जानने के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं.

SBI Clerk Result 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • मुख्य परीक्षा को 15 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एसबीआई के क्लर्क/ जूनियर एसोसिएट भर्ती की परीक्षा का परिणाम 10 मार्च की शाम को जारी किया गया. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे इसके परिणाम एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं.

कुल 5008 पदों पर भर्ती
एसबीआई क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा को 15 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था. वहीं इसकी प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की गई थी. एसबीआई के इस भर्ती के जरिए क्लर्क यानी जूनियर एसोसिएट के कुल 5008 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए फाइनल सेलेक्शन लिस्ट स्थानीय भाषा में दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • स्टेट बैंक क्लर्क के मेन परीक्षा का परिणाम जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना होगा. 
  • यहां पर ऊपर दाएं कोने में करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद नवीनतम घोषणाओं का चयन करें. 
  • इसके बाद ओपन होने वाले अगले पेज पर क्लर्क मेन्स 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
  • मांगी गई जानकारी भरकर SBI क्लर्क मेंस के परिणाम देख सकेंगे. 
  • फिर इसे आप भविष्य के लिए रिजल्ट को पीडीएफ डाउनलोड करें.
     

 

Read more!

RECOMMENDED