स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एसबीआई के क्लर्क/ जूनियर एसोसिएट भर्ती की परीक्षा का परिणाम 10 मार्च की शाम को जारी किया गया. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे इसके परिणाम एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं.
कुल 5008 पदों पर भर्ती
एसबीआई क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा को 15 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था. वहीं इसकी प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की गई थी. एसबीआई के इस भर्ती के जरिए क्लर्क यानी जूनियर एसोसिएट के कुल 5008 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए फाइनल सेलेक्शन लिस्ट स्थानीय भाषा में दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट