RPSC: सीनियर टीचर के लिए आवेदन करने वाले आजतक कर सकेंगे फार्म में करेक्शन, राजस्थान में 9760 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.इस परीक्षा के माध्यम से 9760 पदों पर भर्ती होगी.आवेदन करने वाले उम्मीदवार फार्म में ऑनलाइन संशोधन 14 नवंबर तक कर सकते हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से विषयों को तीन ग्रुपों में है बांटा गया 
  • ऑनलाइन संशोधन के लिए 500 रुपए जमा कराना होगा शुल्क

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.इस परीक्षा के माध्यम से आठ विषयों के 9760 पदों पर भर्ती होगी.परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार फार्म में ऑनलाइन संशोधन 14 नवंबर तक कर सकते हैं. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि इस परीक्षा के सुगम संचालन के लिए आयोग की ओर से विषयों को तीन ग्रुपों (ए से सी) में बांटा गया है. निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रुप-ए की परीक्षा के तहत 21 दिसंबर 2022 को सुबह नौ से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 22 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा और 2 से 4.30 बजे तक हिन्दी विषय की परीक्षा होगी. 23 दिसंबर 2022 को सुबह नौ से 11.30 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा होगी. 24 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 26 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा.

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क 
 ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED