Best Job Roles 2023: भारत में ज्यादा सैलरी के साथ इन नौकरियों को माना गया है सबसे अच्छा, आप भी देखिए बेस्ट जॉब रोल्स की टॉप 10 लिस्ट 

Best Job Roles 2023: भारत में ज्यादा सैलरी के साथ टेक्नोलॉजी फील्ड की नौकरियों को बेस्ट जॉब रोल की लिस्ट में टॉप पर माना गया है. इसमें डेवलपर को भी जगह मिली है.

बेस्ट जॉब रोल्स 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • हर क्षेत्र में टेक रोल्स की जरूरत होती है
  • बेस्ट जॉब रोल्स 2023 की एक लिस्ट जारी हुई है

हर कोई एक आरामदायक और ज्यादा सैलरी वाली जॉब चाहता है. इसी कड़ी में भारत की प्रमुख जॉब वेबसाइट ने बेस्ट जॉब रोल्स 2023 की एक लिस्ट जारी की है. बता दें, बेस्ट जॉब में टेक्नोलॉजी फील्ड की नौकरियों ने इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया है. ये चौंकाने वाली बात इसलिए भी है क्योंकि 2022 में अलग-अलग टेक कंपनियों ने बड़े स्तर पर छंटनी की है. दरअसल, टेक नौकरियों ने इस लिस्ट में इसलिए भी जगह बनाई है क्योंकि बाकी फील्ड की तुलना में इसमें बड़ी मात्रा में नौकरियां हैं. साथ ही हर क्षेत्र में टेक रोल्स की जरूरत होती है.

कैसे निकाली गई है ये लिस्ट?

बताते चलें कि इस लिस्ट को उपलब्धता (जॉब पोस्टिंग की शेयरिंग), सैलरी, अपॉर्चुनिटी ग्रोथ और प्लेटफॉर्म से डेटा के आधार पर पोस्टिंग ऑफरिंग या हाइब्रिड वर्किंग अरेंजमेंट के हिसाब से बनाया गया है. टेक्नोलॉजी सेक्टर के अंदर और बाहर टेक स्किल्स की उच्च मांग इस फील्ड में काम करने वालों के लिए अच्छी खबर है. वे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं. 

उसी के बारे में इनडीड इंडिया के सेल्स हेड शशि कुमार ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “कुल मिलाकर, इस साल टेक रोल में सबसे ज्यादा हायरिंग होती रहेंगी. ये शार्ट टर्म की चीजें या जो बदलाव अभी हो रहे हैं फायरिंग वगैरह इन सबसे टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के भविष्य पर ज्यादा फेक नहीं पड़ने वाला है."

जॉब रोल

मीन सैलरी 

डेवलपर    

7,46,327

सॉफ्टवेयर इंजीनियर 

5,74,407

सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 

12,66,233

एप्लीकेशन डेवलपर 

6,60,591

फुल स्टैक डेवलपर 

10,30,303

जावा डेवलपर  

9,04,101

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट 

19,12,104

फ्रंट एन्ड डेवलपर

8,16,624

डाटा इंजीनियर 

14,50,872

इंजीनियर 

5,86,218

हालांकि, इस लिस्ट से ये भी पता चलता है कि डेवलपर्स भारत में सबसे अधिक मांग वाली जॉब के रूप में उभरे हैं. विशेष रूप से वे जो वेब एप्लिकेशन के फ्रंट-एंड और बैक-एंड को डिजाइन, विकसित और बनाए रख सकते हैं. ये टॉप 10 जॉब रोल की लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक्नोलॉजी वाली जॉब काफी फ्लेक्सिबल और सैलरी भी अच्छी देती हैं. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED