UG Admission 2022-23: ग्रेजुएशन के लिए इन विश्वविद्यालयों में कर सकते हैं अप्लाई, CUET के माध्यम से हो रहे हैं आवेदन

UG Admission 2022-23: कई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन विंडो अभी भी खुली हुई है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी और स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से होने वाले हैं.

Admission 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के 67 कॉलेजों में एडमिशन होने जा रहे हैं
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय 5 अक्टूबर को एप्लीकेशन विंडो बंद करने वाला है

इस साल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और राज्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नया प्रोसेस रखा गया है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर छात्रों को इस बार ग्रेजुएशन के कोर्सेस में एडमिशन मिलने वाला है. जबकि कई विश्वविद्यालयों ने यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन विंडो बंद कर दी है. हालांकि, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और हैदराबाद यूनिवर्सिटी सहित कई यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया खुली है. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय बुधवार यानि 5 अक्टूबर को एप्लीकेशन विंडो बंद करने वाले हैं. 

इस साल यूनिवर्सिटीज CUET के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है, उनकी सबसे पहले CUET 2022 रैंक लिस्ट तैयार करेंगी. बताते चलें कि यूजीसी ने पहले अपने एक बयान में कहा था कि सीयूईटी यूजी रैंक सूची नॉर्मल एनटीए स्कोर का उपयोग करके तैयार की जाएगी, न कि पर्सेंटाइल.  

यूजी एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की लिस्ट

यूनिवर्सिटी 

एडमिशन की आखिरी तारीख  

ऑफिशियल वेबसाइट 

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय

अक्टूबर 5 mgcub.ac.in

दिल्ली विश्वविद्यालय

अक्टूबर 10 admission.uod.ac.in
 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

अक्टूबर 12 jnuee.jnu.ac.in

श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय
 

15 अक्टूबर slbsrsvcuet.samart

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय

30 अक्टूबर manuu.edu.in

हैदराबाद विश्वविद्यालय

अक्टूबर 5 uohydcuet.samarth.edu.in

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

अक्टूबर 8 bhuonline.in

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

अक्टूबर 10 Allduniv.ac.in

असम विश्वविद्यालय

14 अक्टूबर ausexamination.ac.in.admission

मणिपुर विश्वविद्यालय

अक्टूबर 6 manipurunivcuet.samart.edu.in

डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली

अक्टूबर 12 aud.ac.in

कैसे होने वाला है दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन?
 
दिल्ली यूनिवर्सिटी में, यूनिवर्सिटी के 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 यूजी प्रोग्रामों में एडमिशन होने जा रहे हैं. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2022 के माध्यम से ये एडमिशन होने जा रहे हैं. बता दे, इसके लिए एडमिशन प्रोसेस 12 सितंबर से शुरू हुए थे और तीन चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं. पहला चरण है जहां उम्मीदवारों को आवेदन करना था, दूसरा चरण प्रायोरिटी भरना है और तीसरा चरण सीट अलॉटमेंट है. पहला और दूसरा फेज 12 सितंबर और 26 सितंबर को शुरू हुआ था. दोनों चरण 10 अक्टूबर, 2022 तक खुले हैं.
 

 

Read more!

RECOMMENDED