विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, (UGC NET Exam) के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी UGC NET के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए की तरफ से 13 फरवरी को परीक्षा सिटी स्लीप को जारी किया था. UGC NET Exam तीन घंटे का होगा और इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
इस तारीख को परीक्षा
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है. यूजीसी नेट की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होने जा रही है जो 24 फरवरी तक चलेगी.
परीक्षा के दौरान रखें इन नियमों का ध्यान
यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक परीक्षा सेंटर में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ अपने साथ एक पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड. एग्जाम सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच जैसी चीजों को बिल्कुल लेकर ना जाएं.
ऐसे डाउनलोड करें UGC NET एडमिट कार्ड