UGC-NET 2024: 83 नहीं अब 85 विषयों के लिए होगी नेट की परीक्षा, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

UGC NET एग्जाम के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है. छात्र 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इस बार एग्जाम के पैटर्न में कई तरह के बदलाव होने की संभावना है.

UGC NET application process starts
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 10 दिसंबर 2024 रात 12 बजे से पहले तक परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सभी कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लास्ट डेट या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  

कैंडिडेट इस बात का ध्यान जरूर रखें कि नियम के अनुसार किए गए आवेदन ही मान्य होंग. अप्लाई करते समय नोटिफिकेशन में बताए गए फार्मेट में ही सभी कैंडिडेट को  डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 19 नंवबर 2024 को जारी की गई.

नेट परीक्षा कब होगी?
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक दिसंबर 2024 के लिए यूजीसी नेट एग्जाम 01 जनवरी 2025 से शुरू होगा. 19 जनवरी 2025 तक यह अलग-अलग डेट और शिफ्ट में होगा. बात करें पूरे शेड्यूल की तो यह कुछ इस प्रकार है- 

  • यूजीसी नेट फॉर्म भरने की लास्ट डेट- 10 दिसंबर 2024, रात 11:50 बजे तक
  • नेट एग्जाम फीस भरने की लास्ट डेट- 11 दिसंबर 2024, रात 11:50 बजे तक
  • नेट परीक्षा फॉर्म करेक्शन की डेट- 12 दिसंबर से 13 दिसंबर रात 11:50 बजे तक
  • यूजीसी नेट एग्जाम डेट- 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025

इसके अलावा, एग्जाम सेंटर सिटी, एडमिट कार्ड और रिजल्ट आदि की तारीखों की घोषमा बाद में की जाएगी. 

कौन कर सकता है अप्लाई?
यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. जनरल कैटेगरी के एप्लीकेंट का 55 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना जरूरी है. एग्जाम में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा नहीं निर्धारित की गई है.

कितनी है एप्लीकेशन फीस?
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए जनरल कैंडिडेट को 1150 रुपए और ओबीसी कैंडिडेट को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर के लिए एप्लीकेशन फीस 325 रुपए है. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं.

यूजीसी नेट 2024 दिसंबर: आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.  
  • होमपेज पर "UGC-NET December-2024: Click Here to Register/Login" लिंक पर क्लिक करें.  
  • नई विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.  
  • डिटेल भरें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.  
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें.  
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.  
  • भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें.

परीक्षा में क्या बदलाव हुए है?
इस बार परीक्षा 85 विषयों के लिए होगी. आयुर्वेद बायोलॉजी (Ayurveda Biology) और हिंदू स्टडीज (Hindu Studies) जैसे 2 नए विषय जोड़े गए हैं. पहले यह परीक्षा 83 विषयों के लिए होती थी. विषय कोड और अन्य डिटेल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ध्यान रखें- नेट का फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जाएगा. एक कैंडिडेट सिर्फ एक ही फॉर्म भरें. कोई गलती हो तो सुधार का मौका मिलेगा. लेकिन दूसरा फॉर्म भरने से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 

Read more!

RECOMMENDED