UP Board Exam Admit Card Releasing Date : जानें कब जारी होंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होने वाला है. अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी नहीं हुए है. जिसके जल्द जारी होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

UP Board Exam Admit Card Releasing Date
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • 16 फरवरी से शुरू होने वाले हैं बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले किया जा चुका है. जिसके मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही है. जिसमें से दसवीं की परीक्षा 3 मार्च 2023 तक चलेगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 मार्च 2023 तक आयोजित होनी है. यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन अभी तक इसके एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया है. 

इस दिन एडमिट कार्ड आने की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का प्रवेश पत्र फरवरी के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है. दरअसल इससे पहले बोर्ड परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड तीन या दो सप्ताह पहले जारी किए गए है. अगर ऐसे ही इस बार भी एडमिट कार्ड को जारी किया जाता है तो इस बार फरवरी के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो सकता है.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

  • यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Admit card 2023 लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसपर क्लिक करने के बाद ओपन होने वाले पेज पर मांगी जरूरी डिटेल्स को भरें. 
  • डिटेल्स को भरने के बाद नीचे की तरफ दिखाई दे रहे select exam type drop down पर क्लिक करें.
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपको 10वीं और 12वीं के लिए हायर सेकेंडरी या इंटरमीडिएट सेलेक्ट करना होगा. 
  • इसके बाद आपको District drop down पर क्लिक करना होगा. फिर अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा. 
  • फिर अपना रोल नंबर डालें और नीचे की तरफ दिखाई दे रहे बॉक्स में सिक्योरिटी पिन को सही से पढ़कर लिखें. 
  • इसके बाद दिखाई दे रहे Download Admit Card पर क्लिक करें. 
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे. 


 

 

Read more!

RECOMMENDED