उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इस बार की परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) कई व्यापक इंतजाम किए है. परिषद की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को नकलविहीन संपन्न कराया जाए. इसको लेकर परिषद ने हाल ही में समीक्षा बैठक भी की. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए कई गाइडलाइन जारी की है.
नकल करते पकड़े गए तो होगी ये कार्रवाई
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में इतने छात्र होंगे शामिल
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से होने वाला है. इस साल की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 हाई स्कूल यानी कक्षा 10 की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक चलेंगी. इसमें 31.6 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी तरह इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी. जिसमें 27.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.