उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार 12वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. महक बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे सूबे में 81.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार टॉप 5 में महक जायसवाल के अलावा साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह, अनुष्का सिंह और मोहनी का नाम शामिल है.
महक जायसवाल ने किया टॉप-
प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल ने इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप किया है. महक ने 12वीं में 97.20 फीसदी अंक हासिल किए. जबकि दूसरे नंबर पर 96.80 फीसदी अंक के साथ साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह रहीं. तीसरे नंबर पर इटावा की मोहनी हैं, जिनको 96.40 फीसदी अंक मिले हैं.
महक को किस सब्जेक्ट में कितने अंक-
महक जायसवाल को हिंदी में 95 अंक मिले हैं. जबकि अंग्रेजी में 95 अंक हासिल हुए हैं. महक को फिजिक्स में 99 और केमेस्ट्री में 98 अंक हासिल हुए हैं. इस छात्रा को बॉयोलॉजी में 99 अंक मिले हैं. इस तरह से महक जायसवाल को 500 अंकों में से 486 अंक मिले हैं.
कौन हैं महक जायसवाल-
महक जायसवाल प्रयागराज की रहने वाली हैं और वो भुलाई के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. यूपी बोर्ड में 12वीं में 25,98,560 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें से 21,08,774 छात्र पास हुए.
कैसे चेक करें नतीजे-
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. आप भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी.
ये भी पढ़ें: