UP: खुशखबरी! यूपी पुलिस में 60 हजार पदों पर होगी भर्ती, चयन प्रक्रिया में क्या होंगे बदलाव, किन-किन जिलों में होगा फिजिकल, जानें डिटेल्स

UP Police Constable, SI Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने लगभग 60000 पदों पर भर्ती के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड से 14 कंपनियां ने संपर्क किया है.

यूपी पुलिस में बड़ी भर्ती की तैयारी शुरू
संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • सब इंस्पेक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा पर विचार 
  • सिपाही और जेल वार्डर के पद पर ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा 

पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. जी हां, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग पांच साल बाद एक बार फिर सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लगभग 60,000 पदों पर होने वाली इस सबसे बड़ी भर्ती के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

परीक्षा कराने को लेकर जल्द नोटिफिकेशन होगा जारी
पद के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड से 14 कंपनियां ने संपर्क किया है. कंपनी के बैकग्राउंड को चेक करने के बाद जल्द परीक्षा कराने का नोटिफिकेशन जारी होगा.

चयन प्रक्रिया में हो सकता है बदलाव
साल 2018 के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में लगा है. 52699 कांस्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड कई अहम बदलाव भी कर सकता है. 

पद के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन होगी
पद के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन होगी, यानी बीती परीक्षाओं की तरह हाइब्रिड मोड पर परीक्षा नहीं होगी. कहा जा रहा है कि सिपाही और जेल वार्डर के पद पर ऑफलाइन मोड में ही परीक्षा होगी, जबकि सब इंस्पेक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा पर विचार किया जा रहा है.

14 कंपनियां परीक्षा कराने को आईं आगे
पेपर लीक और सॉल्वर गैंग के डर से जो कंपनियां परीक्षा कराने को तैयार नहीं हो रही थीं, वह अब नए नियमों और बदलाव के साथ परीक्षा कराने को तैयार हैं. लगभग 14 कंपनियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा को करने के लिए आगे आई हैं. फिलहाल भर्ती बोर्ड इन सभी कंपनियों के बैकग्राउंड और परीक्षा कराने के उनके संसाधनों को परखेगा, जिसके बाद शासन के निर्देश पर परीक्षा कराने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा. भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में कंपनियों को नियम-कानून से अवगत करा दिया है.

इन 8 शहरों में होंगे फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा कराने के बाद फिजिकल टेस्ट जिन 8 शहरों में होंगे, उसमें प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी शामिल हैं. परीक्षा करने वाली एजेंसी से 16 अक्टूबर तक EOI यानी Expression Of Interest भर्ती बोर्ड ने मांगे हैं. माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने, एजेंसी के चयन होने में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में निर्णय होगा. इसके बाद भर्ती बोर्ड आधिकारिक तौर पर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा.

(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें.)
 

 

Read more!

RECOMMENDED