यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) को लेकर योगी सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. कुल 60244 कांस्टेबलों के चयन के लिए परीक्षा 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2204 को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा राज्य के 67 जिलों के 1176 केंद्रों पर दो पाली में होगी. अभ्यर्थियों को सुविधाजनक केंद्र तक पहुंचाने के लिए जहां योगी सरकार ने फ्री बस की सुविधा महैया कराई है तो वहीं, भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
ऐसे उठा सकते हैं फ्री बस सर्विस का लाभ
यूपी रोडवेज की बसें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देंगी. परीक्षा की तारीख से 24 घंटे पहले और 24 घंटे बाद तक यह सुविधा मिलेगी. इसका मतलब है कि 22 से 26 अगस्त, 29 अगस्त से 1 सितंबर तक अभ्यर्थी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड टिकट के रूप में काम आएंगे. अभ्यर्थियों को बस कंडक्टर को अपने एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी दिखानी होगी. पहली परीक्षा 23 अगस्त को है. इस दिन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बुधवार से बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी.
इस दिन से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देनों वालों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें 23 अगस्त 2024 से चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें अलग-अलग शहरों से होकर गुजरेंगी. इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. ट्रेन नंबर 01809 झांसी से बांदा और ट्रेन नंबर 01810 बांदा से झांसी 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को चलेगी.
ट्रेन नंबर 01815 झांसी से मानिकपुर 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को चलेगी. ट्रेन नंबर 22441 चित्रकूट से कानपुर 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को चलेगी. ट्रेन नंबर 01813 झांसी से कानपुर और ट्रेन नंबर 01814 कानपुर से झांसी 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को चलेगी. ट्रेन नंबर 11802 प्रयागराज से झांसी 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को चलेगी.
इन ट्रेनों का भी होगा परिचालन
आपको मालूम हो कि उपरोक्त ट्रेनों के अलावा 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 10 सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ विशेष ट्रेन के दो रैक दोपहर और शाम को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा, ललितपुर-कानपुर और महोबा-प्रयागराज स्टेशनों के मध्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ चलेंगी.
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर क्या है गाइडलाइंस
1. अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय से दो घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंचना होगा ताकि उनके पहचान पत्रों को ठीक से सत्यापित किया जा सके.
2. परीक्षा से आधे घंटे पहले ही अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र में एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी.
3. हर परीक्षा केंद्र पर हर अभ्यर्थी का बायोमीट्रिक मिलान होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.
4. जिन अभ्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे, उन्हें हर हाल में दो घंटे पहले पहुंचना आवश्यक होगा.
5. अभ्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो पहचान पत्र को भी साथ लाना होगा.
6. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर या अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने की मनाही है.
7. अभ्यार्थी अपने साथ सिर्फ काला या नीला पेन ले जा सकते हैं.