उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के छात्रों के लिए यूपी स्कॉलरशिप देने की घोषणा कर दी है. सरकार के समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन मांगे हैं. इस स्कॉलरशिप के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को आर्थिक मदद देती है ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. इस स्कॉलरशिप योजना में प्री-मैट्रिक (9th-10th Class) और पोस्ट-मैट्रिक (11th-12th Class) को छात्र शामिल हैं. जो भी योग्य छात्र यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जुलाई से ही शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 रखी गई है. इस स्कॉलरशिप के लिए अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग जैसे मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी छात्रों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
इस स्कॉलरशिप के लिए राज्य के संस्कृत स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन करने की प्रक्रिया नए उम्मीदवारों और पहले से स्कॉलरशिप ले चुके छात्रों, जो इसे दोबारा जारी कराना चाहते हैं, दोनों के लिए उपलब्ध है.
कौन से स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई?
1. जनरल, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की फैमिली इनकम दो लाख तक और एससी/एसटी की 2.5 लाख रुपये तक होनी चाहिए.
2. छात्रों को उनकी आखिरी परीक्षा में पास या एनरोल होना चाहिए
3. छात्र के पास एक वैलिड जाति प्रमाण पत्र, और आधार कार्ड होना चाहिए.
कैसे कर सकते है आवेदन?
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
- फीस रसीद और नामांकन संख्या
- आधार कार्ड नंबर
- हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
- क्वालिफाइंग एग्जाम की मार्कशीट
- जाति और आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक (जिस खाते से आधार कार्ड लिंक हो)
यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ी ये तारीख रखें याद