UPPSC Exam Calendar 2024: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर! यूपीपीएससी ने जारी किया 2024 की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर, पढ़ें कब होगा कौन सा एग्जाम?

UP PCS Exam 2024: यूपी पीसीएस, स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है. यूपीपीएससी की ओर से 2024 में होने वाली परीक्षाओं का  नया वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

UPPSC Exam Calendar 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • 22 तिथियों को रखा गया है आरक्षित 
  • आप कैलेंडर को कर सकते हैं डाउनलोड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस साल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. इसके मुताबिक आयोग की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा. पीसीएस मेंस परीक्षा 7 जुलाई 2024 से होगी. यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से जारी है, जिसकी अंतिम तारीख 29 जनवरी 2024 है. फीस सबमिट करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 है. आवेदन में सुधार के लिए 9 फरवरी 2024 तक का समय है. आइए जानते हैं कब और कौन सी परीक्षा होगी?

आयोग ने 22 तिथियों को रखा है आरक्षित
यूपीपीएससी ने अघोषित परीक्षाओं के आयोजन व अन्य कारणों से 22 तिथियों को आरक्षित किया है. जनवरी और फरवरी के कैलेंडर में 28 जनवरी और 4 फरवरी की तिथियों को आरक्षित रखा गया है. आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि यह परीक्षा तिथियां संभावित हैं. यानी विशेष परिस्थितियों में इन तिथियों में बदलाव हो सकता है. यदि आप इस वार्षिक कैलेंडर चेक करना चाहते हैं तो आपको यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं कैलेंडर
इस वार्षिक कैलेंडर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. होमपेज पर जाते ही latest Updates के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद UPPSC 2024 Exam Calendar For All Exams के सामने दिए गए PDF Download के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद एक नए टैब में कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा. यहां से आप अपने एग्जाम के अनुसार परीक्षा का डेट चेक कर सकते हैं. 

कब और कौन सी होगी परीक्षा
1. समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 से 11 फरवरी को होगी. 
2. 17 मार्च को पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 
3. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 22 मार्च को होगा. 
4. सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 7 अप्रैल को होगा. 
5. अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 की (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल से किया जाएगा. 
6. स्टाफ नर्स (एलोपैथी) मुख्य परीक्षा 2023, 24 अप्रैल से होगी.
7. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 9 जून को होगा. 
8. सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 19 जून से होगा. 
9. पीसीएस मेंस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई से किया जाएगा. 
10. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023, 28 जुलाई से होगी. 
11. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 के बचे हुए विषयों की परीक्षा 18 अगस्त को होगी. 
12. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/ प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा. 
13. चिकित्सा अधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर को होगा.
14. चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, 20 अक्टूबर को होगी.
15. वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 10 नवंबर को किया जाएगा. 

इन परीक्षाओं को आरक्षित तिथियों में किया जाएगा समायोजित 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार के मुताबिक प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज की स्क्रीनिंग परीक्षा समेत कुछ अन्य की प्रस्तावित नियमावली के उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रख्यापित किए जाने के बाद इन परीक्षाओं को आरक्षित तिथियों में समायोजित किया जाएगा. कुछ परीक्षाओं जैसे प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज, सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड), खंड शिक्षा अधिकारी पर शासन स्तर से समकक्षता के निर्धारण के बाद इन परीक्षाओं को आरक्षित तिथियों में समायोजित किया जाएगा. कुछ पदों जैसे सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के संदर्भ में शासन के अनुमोदन के बाद आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएगी.


 

Read more!

RECOMMENDED