हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी उपमंडल की होनहार बेटी गामिनी सिंगला ने UPSC में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. गामिनी सिंगला के माता-पिता डॉक्टर हैं. उनके पिता, डॉ. आलोक सिंगला और मां, डॉ. नीरज सिंगला श्री नैना देवी उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोबा और तरसुह में कार्यरत हैं.
बेटी की थर्ड ऑल इंडिया रैंक आने पर पूरा परिवार ढोल-नगाड़े पर नाचते हुए विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचा और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.
पूरे परिवार के साथ से मिली कामयाबी
गामिनी सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान के साथ-साथ वह अपने पूरे परिवार को देती हैं. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं और उनका पूरा सपोर्ट गामिनी को मिला है. उनके दादा और दादी ने भी उनका पूरा साथ दिया.
हालांकि, उनके दादा का कुछ महीने पहले देहांत हो गया था लेकिन अगर आज वह होते तो गर्व से भर जाते. डॉ. आलोक का कहना है कि उनकी बच्ची की मेहनत रंग लाई है. गामिनी काफी समय से लगातार प्रयास कर रहीं थी. वहीं मां का कहना है कि माता रानी का आशीर्वाद भी उनकी बेटी को मिला है.
(मुकेश गौतम की रिपोर्ट)