UPSC Exam Calendar 2025: अगले साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को, कब होगा IES, NDA और CDS एग्जाम, यूपीएससी डेट कैलेंडर के अनुसार जानें  

UPSC Exam Dates 2025: यूपीएससी एग्जाम कैंलेडर 2025 के अनुसार रिजर्वड यूपीएससी आरटी परीक्षा के साथ नए साल की शुरुआत होगी. यह परीक्षा 11 जनवरी 2025 को होगी. इसके बाद कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स और इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.

UPSC Exam
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • साल 2025 में अप्रैल में होगी एनडीए और सीडीएस की परीक्षा 
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से

UPSC Calendar for 2025 Exams: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अगले साल यानी 2025 का एग्जाम कैलेंडर (UPSC Exam Calendar 2025) जारी करने के बाद उसमें कुछ बदलाव किया है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर साल 2025 में होने वाली परीक्षाओं (UPSC Exam Dates 2025) की तारीख चेक कर सकते हैं.

एग्जाम कैलेंडर 2025 को डाउनलोड भी कर सकते हैं. यूपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी परिस्थितियों के अनुसार परीक्षाओं और भर्तियों की तारीखें, अधिसूचना, प्रारंभ और अवधि में बदलाव किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि नई तारीखों के अनुसार कौन सी परीक्षा कब होगी?

आयोग ने जारी किया है नोटिफिकेशन 
संघ लोक सेवा आयोग ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी एग्जाम कैंलेडर 2025 के अनुसार रिजर्वड यूपीएससी आरटी परीक्षा के साथ साल 2025 की शुरुआत होगी. यह परीक्षा 11 जनवरी 2025 को होगी. फिलहाल यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 की तैयारियों में जुटा है. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा इसी सितंबर महीने होनी है. इसके एडमिट कार्ड का उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं.

साल 2025 में कब-कब होगी कौन सी परीक्षा
1. इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. अधिसूचना 18 सितंबर 2024 को जारी होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 होगी.
2. कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. अधिसूचना 4 सितंबर 2024 को जारी होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024 होगी.
3. यूपीएससी कैलेंडर में सीबीआई (DSP) एलडीसीई परीक्षा 8 मार्च को, सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई 2025 परीक्षा 9 मार्च को होगी. 
4. कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) I परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी. अधिसूचना 11 दिसंबर 2024 को जारी होगी. आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 है.
5. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) I परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी. नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है.
6. देश में आईएएस, आईपीएस, और आईएफएस बनाने वाली परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा मई में किया जाएगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 और यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा.
7. देश में आईएएस, आईपीएस, और आईएफएस बनाने वाली परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा मई में किया जाएगा. यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी. अधिसूचना 22 जनवरी 2025 को जारी होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है.
8. भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी.
9. यूपीएससी रिजर्वड फॉर यूपीएससी आरटी, यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा 2025, यूपीएससी जियो साइंटिस्ट मेंस 2025, यूपीएससी ईएसई मेंस एग्जाम 2025 परीक्षा का आयोजन जून की क्रमश: 14, 20 और 21 और 22 तारीख को किया जाएगा. 
10. यूपीएससी की ओर से जुलाई 2025 में रिजर्वड फऑर यूपीएससी आरटी परीक्षा 5 जुलाई को और यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. 
11. यूपीएससी अगस्त-सितंबर महीने में तीन बड़ी परीक्षाओं का आयोजन करेगा. इसमें यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2025, सिविल सर्विस परीक्षा का मेंस 2025 और यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2025 शामिल हैं. 
12. सीएपीएफ परीक्षा 2025 का आयोजन 3 अगस्त को जबकि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 अगस्त और एनडीए 2 परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

ऐसे डाउनलोड करें UPSC Exam Calendar 
1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 
2. फिर कंटेंट में 'Annual Calendar 2025' लिंक पर क्लिक करें. 
3. इसके बाद यहां दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें. 
4. फिर यूपीएससी एग्जाम 2025 कैलेंडर स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

 

Read more!

RECOMMENDED