UPSC CDS 2 Admit Card 2022: यूपीएससी ने जारी किया कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डायरेक्ट डाउनलोड

UPSC CDS 2 Admit Card 2022: यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन 2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • सभी को पहनना होगा मास्क 
  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 10 अगस्त, 2022 को कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (2) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पंजीकृत उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जा सकते हैं. 

बता दें, UPSC CDS 2 परीक्षा 04 सितंबर, 2022 को पूरे भारत के अलग-अलग सेंटर में आयोजित होने वाली है. एंट्री टाइम खत्म होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. 

सभी को पहनना होगा मास्क 

सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को ट्रांसपेरेंट बोतलों में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लाने की अनुमति होगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के साथ-साथ वेन्यू के परिसर में 'सोशल डिस्टेंसिंग' के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें?

-सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाएं

-अब व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।

-व्हाट्स न्यू सेक्शन सेक्शन में, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “ई - एडमिट कार्ड: नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II), 2022”

-निर्देश पढ़ें और हां वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

-अब आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जाएगा 

-रजिस्ट्रेशन आईडी,  रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड लिखें और लॉगिन करें

-अब आपके सामने आपका यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 होगा 

-भविष्य के लिए इस एडमिट कार्ड को प्रिंट करके रख लें. 

गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में कुल 339 पोस्ट भरी जाएंगी. भर्ती किए गए उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. इसके साथ, कोई पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट को भी अपने साथ लेकर जाना होगा.
 

 

Read more!

RECOMMENDED