संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. IAS, IFS बनना चाह रहे युवा आज से ही upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी है. सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा (IFS)की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी.
ऐसे में आवेदन पत्र 2022 भरने से पहले, पात्रता मानदंड (eligibility criteria ) जानना जरूरी है,
आईएफएस -
- आईएफएस 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत, नेपाल, भूटान का नागरिक होना चाहिए.
- न्यूनतम आयु 21 साल जबकि अधिकतम 32 साल होनी चाहिए .
- किसी भी एप्लिकेंट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
सिविल सेवा -
- यूपीएससी आईएएस 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को भारत, नेपाल, भूटान, का नागरिक होना जरूरी है.
- उनकी न्यूनतम आयु 21 साल या अधिकतम 32 साल होनी चाहिए.
- हालांकि, कुछ श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
- उम्मीदवार के पास किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए.