UPSC CSE Final Result 2022: सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल नतीजे घोषित, इशिता किशोर बनीं टॉपर, टॉप 4 में सभी लड़कियां, टॉप 10 में 6 लड़कियां

UPSC CSE Final Result: IAS परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

UPSC
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल नतीजे घोषित
  • इशिता किशोर बनीं टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. टॉप 4 में सभी लड़कियां आई हैं. जिसमें से इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है. दूसरी रैंक गरिमा लोहिया ने हासिल की है, जबकि तीसरी रैंक उमा हरति एन ने हासिल की है. IAS परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

टॉपर्स के बारे में जानिए

इस बार की सिविल सेवा परीक्षा टॉपर इशिता किशोर इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं. 26 साल की इशिता ने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. इससे पहले दोनों प्रयासों में वो प्रीलिम्स भी नहीं पास कर सकी थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई 2017 में पूरी की. इशिता ने एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से शुरुआती शिक्षा ली है. इशिता के पिता संजय किशोर भारतीय वायुसेना में अफसर थे. साल 2004 में इशिता के पिता का देहांत हो गया था, जब वो 6 वर्ष की थी. वैसे तो इशिता का परिवार मूल रूप से बिहार के पटना से है लेकिन ये 2018 से ग्रेटर नोएडा स्थित जलवायु विहार सोसायटी में रह रहे हैं.

ग्रेजुएशन के बाद इशिता ने 2 साल कॉर्पोरेट सेक्टर में काम भी किया. फिर सिविल सेवा में जाने का मन बना लिया. क्योंकि सिविल सर्विसेज में जाने का सपना था. इशिता ने इस सपने को पूरा करने के लिए तीन साल तक कड़ी मेहनत की. उनके इस सफर में उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला.

रिजल्ट आने के बाद इशिता ने कहा- 'मुझे भरोसा था कि मैं इस बार परीक्षा पास कर जाऊंगी लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले नंबर पर आना मेरे लिए सुखद आश्चर्य है. मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था. जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी.' इशिता ने कहा- 'एक बार मां से रैंक गेस करने को कहा तो उन्होने फर्स्ट कहा था, आज वो सच हो गया.'

मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं. गरिमा के पिता का 8 साल पहले देहांत हो गया था. गरिमा ने 2020 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से अकाउंटिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया. कोरोना काल में उन्होंने सेल्फ स्टडी की और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. गरिमा कहती हैं कि वो हर रोज 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थीं.

तीसरा स्थान हासिल करने वाली उमा हरति एन तेलंगाना के नलगोंडा जिले से हैं. उमा ने आईआईटी हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उमा के पिता एन वेंकटेश्वरलु तेलंगाना में नारायनपेट के एसपी हैं. उमा ने सिविल सेवा परीक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर पर Anthropology को चुना.

टॉप 10 में 6 लड़कियां हैं शामिल 

इशिता, गरिमा और उमा के साथ स्मृति मिश्रा, मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव इस बार के टॉप 10 उम्मीदवार रहे हैं. बता दें, इस बार कुल 933 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं. इनमें 613 पुरुष जबकि 320 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. यूपीएससी की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, इन सभी 933 कैंडिडेट्स में से 345 कैंडिडेट्स जनरल, 99 EWS, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी हैं. IAS के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट किए गए हैं. 

रिजल्ट विस्तार से देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये रही टॉपर्स की लिस्ट

क्रं.स. रोल नं.

नाम

1.

5809986 इशिता किशोर

2.

1506175 गरिमा लोहिया

3.

1019872 उमा हरति एन

4.

0858695 स्मृति मिश्रा

5.

0906457 मयूर हजारिका

6.

2409491 गहना नव्या जेम्स

7.

1802522 वसीम अहमद भट

8.

0853004 अनिरुद्ध यादव

9.

3517201 कनिका गोयल

10.

0205139 राहुल श्रीवास्तव

 

Read more!

RECOMMENDED