UPSC Result 2021: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, टॉप 3 में लड़कियों का दबदबा

UPSC Civil Services Final Result 2021: यूपीएससी सीएसई 2021 परिणाम में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है. इस बार टॉप तीन में लड़कियों ने बाजी मारी है.

UPSC 2021 Civil Services Exam Result
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • यूपीएससी ने घोषि‍त किया सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंति‍म परिणाम
  • 685 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी, टॉप 3 में तीनों लड़कियां

UPSC civil services final result 2021: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार परीक्षा परिणाम upsc.gov.in पर देख सकते हैं. टॉप 3 में इस बार तीनों लड़कियां ही हैं. बिजनौर की श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स) के परिणाम 17 मार्च 2021 को जारी किए गए थे. मेन्स में उतीर्ण हुए उम्मीदवारों के 5 अप्रैल से 26 मई तक इंटरव्यू हुए थे. 

ऐसे देखें परिणाम
संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर मौजूद यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.
पीडीएफ प्रारूप में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और रिजल्ट डाउनलोड करें.

ये है टॉप 10 की लिस्ट

  • श्रुति शर्मा

  • अंकिता अग्रवाल

  • गामिनी सिंगला

  • ऐश्वर्य वर्मा

  • उत्कर्ष द्विवेदी

  • यक्ष चौधरी

  • सम्यक जैन

  • इशिता राठी

  • प्रीतम कुमार

  • हरकीरत सिंह रंधावा
     

यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट

 

Read more!

RECOMMENDED