UPSC Topper: दादा का सपना पूरा करने के लिए किया दिन-रात एक, 283वीं रैंक हासिल कर किया नाम रोशन

सोनीपत की रहने वाली अनुष्का जैन ने अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया और पूरी लगन से पढ़ाई करते हुए यूपीएससी में 283 वीं रैंक हासिल की है.

Anushka Jain
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

हरियाणा में सोनीपत के मिशन चौक पर स्थित पुरानी अनाज मंडी के पास रहने वाली अनुष्का जैन ने सिविल सर्विसेज में 283वीं रैंक हासिल कर सोनीपत का नाम रोशन किया है. इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है. अनुष्का जैन ने अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए मेहनत की थी और यूपीएससी की परीक्षा दी थी. अनुष्का को यह सफलता तीसरे प्रयास में हाथ लगी है. 

अनुष्का जैन के परिवार की बात करें तो अनुष्का के दादा इनकम टैक्स ऑफिसर रहे हैं और पिता बिजनेसमैन है. अनुष्का के अलावा परिवार में एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. अनुष्का के दादाजी चाहते थे कि उनके परिवार में कोई अधिकारी हो और बचपन से ही अनुष्का को इसकी प्रेरणा दी जाती थी. इसके बाद अनुष्का ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली के कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ऑनर्स से डिग्री प्राप्त की और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. अनुष्का ने अपने दादा का सपना तीसरे प्रयास में पूरा किया है. 

ढाई साल की लगातार मेहनत
अनुष्का का कहना है कि सभी काम बाद में हो सकते हैं, लेकिन अगर आप मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. इसके लिए उन्होंने हर रोज 8 घंटे तक पढ़ाई की. उन्होंने ढाई साल तक लगातार परीक्षा की तैयारी की. अनुष्का का कहना है कि लड़कियों को किसी लड़के से काम नहीं समझना चाहिए और लड़कियों को मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए और मेहनत एक दिन जरुर रंग लाती है. 

परीक्षा परिणाम के बाद दादा-दादी की खुशी का ठिकाना नहीं है. दादा का कहना है कि उनका सपना पूरा हुआ है वहीं दादी का कहना है कि इतने सालों से वह इसी दिन का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी तपस्या पूरी हुई है और उनकी बेटी एक बड़ी अधिकारी बनी है. 

(पवन राठी की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED