UPSC ने CAPF के ASSISTANT COMMANDANTS पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने से पहले जान लें जरूरी बातें

UPSC CAPF ASSISTANT COMMANDANTS Jobs: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमांडेंट के 322 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

UPSC CAPF ASSISTANT COMMANDANTS Examination 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:45 AM IST
  • यूपीएससी ने ASSISTANT COMMANDANTS के पदों पर निकाली भर्ती
  • असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

UPSC CPF Assistant Commandant 2023: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो वे उम्मीदवार यूपीएससी सीपीएफ एसी भर्ती में रुचि रखते हैं, वे 26 अप्रैल 2023 से 16 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना(notification) में आयोग ने पदों की पात्रता,  चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारियों को साझा कर दिया है.

UPSC CAPF AC के 322 पदों पर भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में असिस्टेंट कमांडेंट के 322 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 20 से 25 साल के बीच के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. परिक्षा में यदि आप सफल होते हैं, तो आपको देश की सेनाओं में ऑफिसर बनने का मौका मिला.

UPSC CAPF AC के 322 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

असिस्टेंट कमांडेंट के 322 वैकेंसी के लिए आयोग ने आवेदन शुल्क निर्धारित कर दिया है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 200 रुपए का शुल्क देना होगा. आयोग ने अनुसूचित जाति(SC) और अनुसूचित जनजाति(ST) वर्ग के उम्मीदवारो को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

UPSC CAPF AC 2023 पदों के लिए पात्रता परीक्षा

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों को फिजिकट टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. इन पदों के लिए पुरुषों की लंबाई 165 सेमी और महिला की 157 सेमी होनी चाहिए. पुरुषों को 800 मीटर की रेस 3.45 मिनट और 100 मीटर की रेस 16 सेकंड में पूरी करनी होगी. वही महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ के लिए 4:45 मिनट और 100 मीटर के दौड़ के लिए 18 सेकंड का समय मिलेगा. साथ ही पुरुषों को 3.5 मीटर और महिलाओं को 3 मीटर की Long Jump लगानी होगी.

UPSC CAPF AC 2023 के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि

असिस्टेंट कमांडेंट इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन 26 अप्रैल 2023 से शुरू हो गए हैं. इसके लिए उम्मीदवार 16 मई 2023 की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

UPSC CAPF AC 2023 EXAM Date

आयोग ने CAPF ASSISTANT COMMANDANT के पदों के लिए परीक्षा की तिथि 6 अगस्त 2023 निर्धारित की है, लेकिन इसमें बदलाव भी हो सकता है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से करीब 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED