UPSC IES/ISS Final Result: यूपीएससी ने जारी किया IES और ISS का फाइनल रिजल्ट, यहां से देखें डायरेक्ट लिंक

UPSC IES/ISS Final Result: यूपीएससी ने IES और ISS का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट बुधवार को घोषित किया गया है. यहां से आप डायरेक्ट रिजल्ट देख सकते हैं.

Result
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • 28 दिसंबर को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है
  • IES और ISS रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने IES, ISS रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं. UPSC फाइनल रिजल्ट 2022 बुधवार को जारी किया गया है. बताते चलें कि इसके लिए लिखित परीक्षा 24 से 26 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी और पर्सनेलिटी टेस्ट 19 से 23 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया गया था. अब 28 दिसंबर को फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 

कैसे चेक करें फाइनल रिजल्ट? 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.   

-अब होमपेज पर फाइनल रिजल्ट - इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

-आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर या नाम खोजें. 

-पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भों के लिए अपने पास संभालकर रख लें. 

IES परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

ISS का रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

कितने उम्मीदवारों का हुआ है चयन?

गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा जो आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है उसमें कहा गया है, "उन उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट का ऑफर जारी नहीं किया जाएगा, जिनका रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. ये ये तब तक होगा जब तक उम्मीदवारों से प्राप्त मूल दस्तावेजों की पुष्टि नहीं हो जाती है.” बताते चलें कि भारतीय आर्थिक सेवा के लिए कुल 23 वैकेंसी और भारतीय सांख्यिकी सेवाओं के लिए 29 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED