UPSC Mains Exam: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की मेन्स परीक्षा, 15 सितंबर से शुरू हो रही है. जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स) में उपस्थित होने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड लिंक और एग्जाम से जुड़े सभी दिशानिर्देश पहले ही पढ़ लें. शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी मेन्स की परीक्षा 2023 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली है. ये शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.
बता दें, सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2023, 28 मई को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट 12 जून, 2023 को घोषित किया गया था. जिन उम्मीदवारों को सीएसई मेन्स 2023 की परीक्षा देनी है उन्हें अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी लेकर जानी होगी.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "ई-एडमिट कार्ड: सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023.
-अब आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ‘रजिस्ट्रेशन आईडी' या 'रोल नंबर' सबमिट करें.
-आपका यूपीएससी मेन्स 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
-एग्जाम की तारीख जानने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
क्या हैं दिशानिर्देश?
1. मेन्स की परीक्षा ने उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपना ई-एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
2. अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर सेंटर में प्रवेश करना होगा. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले सेंटर बंद कर दिया जाएगा. प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.
3. परीक्षार्थियों को अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा क्योंकि रफ वर्क के लिए अभ्यर्थियों को इसकी जरूरत होगी. उन्हें अटेंडेंस लिस्ट भी काले बॉल प्वाइंट पेन से ही भरनी होगी.
4. परीक्षा कक्षों/हॉलों के अंदर उम्मीदवारों को सामान्य या साधारण कलाई घड़ियों के उपयोग की अनुमति है. हालांकि, स्मार्टवॉच की अनुमति नहीं है.
5. मोबाइल फोन, (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या प्रोग्राम वाला डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्टवॉच आदि या कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस या कोई दूसरे उपकरण या संबंधित सामान परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.