UPSC Topper Shakti Dubey: कौन हैं शक्ति दुबे, IAS की परीक्षा में किया टॉप, किस विषय में दीं थी परीक्षा और कितने घंटे रोज की पढ़ाई, यहां जानिए आप

Shakti Dubey UPSC Topper: सिविल सेवा परीक्षा में यूपी की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. इस परीक्षा की तैयारी शक्ति सात सालों से कर रहीं थी. यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है. आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी. 

UPSC Topper Shakti Dubey
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • हर्षिता गोयल ने सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान किया हासिल
  • डोंगरे अर्चित पराग रहे तीसरे स्थान पर

UPSC Topper Shakti Dubey Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. यूपी की शक्ति दुबे (Shakti Dubey) ने इस परीक्षा में टॉप किया है. हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान हासिल किया है.  

इस बार सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. इसमें जनरल कैटेगरी के 335 उम्मीदवार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, OBC वर्ग के 318, अनुसूचित जाति (SC) के 160 और अनुसूचित जनजाति (ST) के 87 उम्मीदवार शामिल हैं. इस बार दिव्यांग श्रेणी (PwBD) के तहत भी कुल 45 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. कैंडिडेट UPSC CSE Mains 2024 का रिजल्ट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कौन हैं शक्ति दुबे
शक्ति दूबे मूलरूप से बलिया जिला के बैरिया तहसील स्थित रामपुर गांव की रहने वाली हैं. शक्ति के पिता देवेंद्र द्विवेदी डीपीएस व एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकर के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं. मां प्रेमा दुबे गृहणी हैं. शक्ति दूबे ने एसएमसी घूरपुर से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वह बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.  ग्रेजुएशन करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकैमिस्ट्री (जैव रसायन) में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है.

वह एमएससी की परीक्षा में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.  शक्ति दुबे साल 2018 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं. उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलता पाई है. शक्ति ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप चुना था. शक्ति का सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सिर्फ दो नंबर कम होने के कारण चयन नहीं हो पाया था. शक्ति पिता देवेंद्र का कहना है कि पिछले वर्ष सफलता नहीं मिलने के बाद शक्ति थोड़ा परेशान थीं, लेकिन हार नहीं मानीं, तैयारी में लगी रहीं और अंत में सफलता प्राप्त करके ही दम लिया है. 

रोज इतने घंटे की पढ़ाई
शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद कहा कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. इस परीक्षा को पास करने के लिए मैंने हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई की और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा. शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का पूरा श्रेया अपने परिवार को दिया है क्योंकि करीब 7 साल की मेहनत के बाद आज उनका सपना साकार हुआ है. 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के टॉप 10 उम्मीदवार
1. शक्ति दुबे (रोल नंबर: 0204782)
2. हर्षिता गोयल (रोल नंबर: 0101571)
3. डोंगरे अर्चित पराग (रोल नंबर: 0867282)
4. शाह मार्गी चिराग (रोल नंबर: 0108810)
5. आरक्ष गर्ग (रोल नंबर: 0853661)
6. कायूशी बंसल (रोल नंबर: 0692167)
7. रजकृष्ण झा (रोल नंबर: 0641325)
8. अदित्य विकास अग्रवाल (रोल नंबर: 0849449)
9. मयंक त्रिपाठी (रोल नंबर: 5400180)
10. एट्टाबोयना साई शिवानी (रोल नंबर: 8200949)

इन पदों पर होता है चयन 
सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) जैसे प्रतिष्ठित पदों के अलावा अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जाएगी. इस साल IAS के लिए कुल 180, IFS के लिए 55, IPS के लिए 147 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है.

आपको मालूम हो कि सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित की जाती है. सिविल सेवा (प्री) परीक्षा पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 9,92,599 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था. 5,83,213 प्रत्याशी परीक्षा में शामिल हुए था. इसमें से कुल 14,627 प्रत्याशी लिखित (मेन) परीक्षा के लिए पास हुए. मुख्य परीक्षा सितंबर 2024 में कराई गई. इसमें से 2,845 प्रत्याशियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. इनमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को अलग-अलग सेवाओं में नियुक्ति के लिए यूपीएससी की ओर से अनुशंसित किया गया है. इसमें से टॉप 5 में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED