संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में दूसरा स्थान हरियाणा की हर्षिता गोयल (Harshita Goyal) ने हासिल किया है.
इस तरह से हर्षिता ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत इरादे, कठिन मेहनत और बढ़िया स्ट्रेटजी से इस परीक्षा में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है. आइए जानते हैं हर्षिता गोयल की चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए बनने से लेकर यूपीएससी में परचम लहराने की कहानी.
कौन हैं हर्षिता गोयल
हर्षिता गोयल हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं. उनके पिता गुजरात में एक प्राइवेट जॉब करते हैं. इसी वजह से उनका परिवार हरियाणा से गुजरात के वडोदरा में बस गया. उन्होंने स्कूली शिक्षा वडोदरा से ग्रहण की है. हर्षिता ने महाराजा शिवाजी राव यूनिवर्सिटी, वडोदरा से बीकॉम की पढ़ाई की है. वह पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पॉलिटिकल साइंस (राजनीति विज्ञान) और इंटरनेशनल रिलेशन्स (अंतरराष्ट्रीय संबंध) को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर दूसरा स्थान हासिल किया.
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
हर्षिता गोयल ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वे यूपीएससी परीक्षा दें और सीए बनने के बाद उन्हें भी लगा की उन्हें यूपीएससी परीक्षा देनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.
उन्होंने बताया कि उनकी मां का निधन हो चुका है. मेरे पिता ने पूरे घर-परिवार की देखभाल की और मुझे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान के लिए कहा. हर्षिता बताती हैं कि वह अपने परिवार से पहली महिला हैं, जो सिविल सेवक बनेगी. हर्षिता का कहना है कि मैं लोगों, खासकर महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ आईएएस (IAS) बनना चाहती हूं.
हर्षिता गोयल ने बताया सफलता का मंत्र
हर्षिता ने रिजल्ट आने के बाद बताया कि उन्हें यह यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 2 मिला है. सिविल सेवा परीक्षा में यह उनका तीसरा प्रयास था. हर्षिता ने बताया कि यूपीएससी सीएसई 2024 में सेकेंड टॉपर बनने के बाद मैं बहुत ज्यादा खुश हूं.
मैंने कोशिश की थी कि हर दिन 7-8 घंटे पढ़ाई करूं. उन्होंने कहा कि यूपीएससी पास करने के लिए पढ़ाई में निरंतरता रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने नियमित रूप से पढ़ाई करने और अपने हिसाब से स्टडी प्लान बनाने पर जोर दिया. हर्षिता ने कहा कि आत्मविश्वास सफलता के लिए बहुत जरूरी है.
दूसरों को देखकर उनके पीछे नहीं भागें
हर्षिता गोयल ने बताया यूपीएससी की तैयारी के दौरान हो सकता है कि कभी-कभी आपको पढ़ने का मन नहीं करें तो आप ब्रेक जरूर लीजिए. उन्होंने बताया कि जब पढ़ाई में मेरा मन नहीं लगता था, मैं ब्रेक ले लेती थी और फिर नई ऊर्जा के साथ पढ़ाई करती थी. उन्होंने बताया कि आप स्वयं जानते हैं कि आपके लिए क्या सही है दूसरों को देखकर उनके पीछे नहीं भागना चाहिए. हर्षिता का मानना है कि खुद पर भरोसा और लगातार मेहनत ही सफलता की कुंजी है. वह कहती हैं, मैंने जितना भी पढ़ा, पूरी ईमानदारी और मेहनत से पढ़ा.
सोशल मीडिया का करें सकारात्मक उपयोग
हर्षिता सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी करती है. वह इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि आजकल लोग सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हैं, लेकिन मैं मानती हूं कि यदि आप सही चीजें फॉलो करें तो सोशल मीडिया भी आपकी मदद कर सकता है. मैंने इंस्टाग्राम पर सिर्फ नॉलेज से जुड़ी चीजें फॉलो की.
ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का भी सही इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आपके कंट्रोल में होना चाहिए, न कि आप उसके कंट्रोल में. हालांकि उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी करने वालों को सोशल मीडिया का सीमित इस्तेमाल करना चाहिए. आपको मालूम हो कि हर्षिता ने एक NGO के साथ भी काम किया. यह संस्था थैलेसीमिया और कैंसर के मरीजों की मदद करती है.
शक्ति दुबे ने किया है टॉप
सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. तीसरे स्थान पर डोंगरे पराग हैं. इस बार सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. इसमें जनरल कैटेगरी के 335 उम्मीदवार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, OBC वर्ग के 318, अनुसूचित जाति (SC) के 160 और अनुसूचित जनजाति (ST) के 87 उम्मीदवार शामिल हैं.